बियर्ड के शौकीन हो जाएं सावधान! दाढ़ी में कुत्तों के फर से ज्यादा होते हैं बैक्टीरिया,जानें कैसे मेंटेन करें हाइजीन
आजकल दाढ़ी रखना सिर्फ स्टाइल नहीं बल्कि पुरुषों की पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दाढ़ी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है? दरअसल स्विट्जरलैंड के हिर्सलैंडन क्लिनिक में प्रोफेसर आंद्रेयास गुटज़ाइट के लीडरशिप में हुई एक नई रिसर्च में खुलासा किया गया है कि पुरुषों की दाढ़ी में कुत्तों के फर से ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं.

आजकल दाढ़ी रखना सिर्फ फैशन नहीं, एक ट्रेंड बन चुका है. सोशल मीडिया पर "बियर्ड लुक" की तस्वीरें हजारों लाइक्स बटोरती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये खूबसूरत दिखने वाली दाढ़ी आपकी सेहत के लिए खतरा भी बन सकती है? हाल ही में स्विट्जरलैंड के हिर्सलैंडन क्लिनिक की एक नई रिसर्च ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है.
स्टडी में पाया गया कि पुरुषों की दाढ़ी में कुत्तों के फर से भी ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं दाढ़ी को कैसे साफ रखा जा सकता है. साथ ही, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
दाढ़ी में कुत्तों के फर से ज्यादा बैक्टीरिया!
दरअसल, शोधकर्ताओं ने 18 दाढ़ी वाले पुरुषों और 30 कुत्तों के फर में बैक्टीरिया की तुलना की. नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया. पुरुषों की दाढ़ी में कुत्तों के फर से ज्यादा हानिकारक बैक्टीरिया पाए गए. रिपोर्ट में पाया गया कि सभी 18 पुरुषों की दाढ़ी में बैक्टीरिया की मात्रा बहुत अधिक थी. 30 कुत्तों में से सिर्फ 23 के बालों में ही एक ही लेवल के माइक्रोब्स पाए गए. 7 पुरुषों में तो ऐसे बैक्टीरिया मिले जो सीधे हेल्थ के लिए खतरनाक थे.
क्या दाढ़ी रखना है अनसेफ?
बिल्कुल नहीं. दाढ़ी गंदी नहीं होती है. गंदी होती है दाढ़ी की देखभाल की आदतें. दाढ़ी में पसीना, धूल, खाना और तेल के कण फंस जाते हैं, जिससे बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान तरीकों से आप अपनी दाढ़ी को स्टाइलिश भी रख सकते हैं और हेल्दी भी.
दाढ़ी को साफ और हेल्दी रखने के टिप्स
- दाढ़ी को रोज़ हल्के बियर्ड शैम्पू या फेस वॉश से साफ करें.
- स्किन के रोम छिद्रों में जमा गंदगी हटाने के लिए बियर्ड स्क्रब या क्लेंज़र यूज़ करें.
- बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करें. इससे दाढ़ी नरम रहती है और बैक्टीरिया बनने की संभावना कम होती है.
- अनियंत्रित बढ़ी दाढ़ी में गंदगी ज्यादा जमती है, इसलिए समय-समय पर ट्रिम करना ज़रूरी है.
- बियर्ड कंघी से बाल उलझते नहीं और उनमें हवा जाती है. यह हेल्दी दाढ़ी के लिए ज़रूरी है.
- खाने के बाद साफ करें चेहरा. दाढ़ी में बचे खाने के कण बैक्टीरिया के लिए खाना बन जाते हैं.
- पिलो कवर्स और टॉवल साफ रखें. गंदे कपड़ों से बैक्टीरिया दोबारा दाढ़ी में लौट आते हैं.
बियर्ड रखें, लेकिन क्लीन और क्लासी
हाइजीन मेंटेन करके दाढ़ी को आकर्षक भी रखा जा सकता है और हेल्दी भी. याद रखें कि स्टाइल अच्छी बात है, लेकिन सेहत सबसे ऊपर है. दाढ़ी आपकी पर्सनैलिटी बनाती है, इसलिए उसकी देखभाल करना आपकी जिम्मेदारी है.