White में अप्सरा, गोल्डन-येलो अनारकली में क्वीन– Aishwarya Rai ने फिर साबित किया अपना बेस्ट फैशन स्टेटमेंट
ऐश्वर्या राय हमेशा से अपनी एवरग्रीन खूबसूरती के लिए मशहूर रही हैं और इस बार भी उन्होंने निराश नहीं किया. दोनों दिन उन्होंने बहुत ही सुंदर और साधारण, फिर भी बेहद डीसेंट सूट पहने. सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ होती है.
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत की. यह ग्रैंड इवेंट आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में हुआ. वहां ऐश्वर्या ने एक बहुत ही इमोशनल और दिल छू लेने वाली स्पीच दिया, जिसकी हर तरफ़ चर्चा हो रही है. लेकिन सिर्फ़ उनकी स्पीच ही नहीं, बल्कि दोनों दिनों के उनके खूबसूरत और सादगी भरे लुक ने भी फैंस का दिल जीत लिया.
ऐश्वर्या हमेशा से अपनी एवरग्रीन खूबसूरती के लिए मशहूर रही हैं और इस बार भी उन्होंने निराश नहीं किया. दोनों दिन उन्होंने बहुत ही सुंदर और साधारण, फिर भी बेहद डीसेंट सूट पहने. इन सूट्स में सादगी भी थी और क्लास भी. इवेंट में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ मंच पर नज़र आईं. इससे इवेंट की शान और भी बढ़ गई.
किसी अप्सरा से कम नहीं
पहले दिन यानी मंगलवार को ऐश्वर्या ने खूबसूरत आइवरी कलर (हल्का सफ़ेद) का सूट पहना था. उनके दुपट्टे पर बहुत हल्की-सी चमकदार कढ़ाई थी, जो देखने में बहुत प्यारी लग रही थी. मेकअप उन्होंने बहुत कम रखा था, बिल्कुल नेचुरल लुक. बालों को सीधा और स्लीक स्टाइल में खुला छोड़ा था. वाइट कलर इस आध्यात्मिक मौके पर एकदम परफेक्ट लग रहा था. उनका यह सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव अंदाज़ देखकर हर कोई बस देखता ही रह गया. सचमुच वह उस दिन किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी.
गोल्डन येलो अनारकली सूट
दूसरे दिन यानी बुधवार को ऐश्वर्या ने सुनहरा-पीला (गोल्डन येलो) रंग का अनारकली सूट पहना. इस ड्रेस में बहुत सुंदर और बारीक़ कढ़ाई का काम था, जो दूर से ही चमक रहा था. सूट का फ्लो और उसकी ग्रेस देखते ही बनती थी. मंच पर वह सचमुच किसी रानी की तरह लग रही थी. इस बार भी बाल उन्होंने सीधे और खुले रखे थे और मेकअप हल्का सा ओसदार (ड्यूई) रखा था, जिससे उनकी स्किन और भी निखर कर चमक रही थी. यही लुक उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर भी कैरी किया, जहां पैपराज़ी ने उन्हें कैमरे में कैद किया.
ANI
भारत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस
इन दोनों लुक्स के वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गए. एक वीडियो को तो एक लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट्स में पागल हो रहे हैं. कोई लिख रहा है, 'अभी भी भारत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं ऐश्वर्या! कोई कह रहा है, 'सच में मिस वर्ल्ड तो यही हैं!.' एक फैन ने लिखा, 'पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री एक तरफ़, ऐश्वर्या राय एक तरफ़! किसी ने कहा, 'रानी हमेशा रानी ही रहती है.' एक और कमेंट था, 'वह आज भी दुनिया की सबसे सुंदर महिला हैं, ओरिजिनल क्वीन!.' सच कहें तो उम्र भले ही बढ़ रही हो, लेकिन ऐश्वर्या की खूबसूरती और ग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ रहा. वह आज भी वैसी ही जादुई और बेमिसाल लगती हैं जैसे सालों पहले लगती थी. फैंस का प्यार और दीवानगी देखकर साफ़ पता चलता है कि वह आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.





