Ananya Panday ने Gayatri Devi को दी स्टाइलिश ट्रिब्यूट! 1948 का विंटेज कॉर्सेट और मनीष मल्होत्रा साड़ी में छाईं
अपने वाइट कपड़ों में रंग भरने के लिए अनन्या ने हरे रंग के पन्ना स्टोन्स से बने ज्वेलरी पहनी. उन्होंने मोतियों और हीरों की एक लंबी नेकलेस और झुमके लगाए, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रहे थे. उनके बाल खुले हुए थे, हल्के-हल्के कर्ल्स बनाए गए थे और ब्लो-ड्राई करके उन्हें और भी सुंदर बनाया गया था.
महारानी गायत्री देवी (Gayatri Devi) फैशन की दुनिया में एक चमकता सितारा थी. उनकी खूबसूरत स्टाइल आज भी लाखों लोगों को इंस्पायर्ड करती है. हाल ही में, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने एक खास फोटोशूट में जयपुर की इस महान महारानी को याद किया. उन्होंने अपनी तस्वीरों में गायत्री देवी की याद को ताजा कर दिया. इस फोटोशूट के लिए अनन्या ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बनाई हुई एक बेहद खूबसूरत वाइट कटवर्क साड़ी पहनी थी.
इस साड़ी में बहुत बारीक और नाजुक कढ़ाई का काम था, जो देखते ही मन मोह लेता है. लेकिन असली जादू तो तब हुआ जब अनन्या ने इस साड़ी के साथ साल 1948 का एक पुराना और कीमती जैक्स फथ कॉर्सेट पहना. यह कॉर्सेट फ्रांस के मशहूर डिजाइनर जैक्स फथ का बनाया हुआ था. यह कॉर्सेट देखने में ऐसा लगता है जैसे 20वीं सदी के बीच के समय की कोई कला का नमूना हो. इसका डिजाइन बहुत ही शानदार और पुराने जमाने की याद दिलाने वाला था.
अनन्या का पूरा लुक
अपने वाइट कपड़ों में रंग भरने के लिए अनन्या ने हरे रंग के पन्ना स्टोन्स से बने ज्वेलरी पहनी. उन्होंने मोतियों और हीरों की एक लंबी नेकलेस और झुमके लगाए, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रहे थे. उनके बाल खुले हुए थे, हल्के-हल्के कर्ल्स बनाए गए थे और ब्लो-ड्राई करके उन्हें और भी सुंदर बनाया गया था. कुल मिलाकर, अनन्या पुराने जमाने की रानी जैसी लग रही थी. अपनी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, 'महारानी गायत्री देवी हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा रही हैं. 1948 का एक पुराना जैक्स फथ हाउते कॉउचर कॉर्सेट और मनीष मल्होत्रा की लेस वाली साड़ी यह सचमुच एक सपने जैसा था. मेरी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है.'
फैशन वर्ल्ड की क्वीन गायत्री देवी
गायत्री देवी की फैशन की दुनिया में बहुत बड़ी पहचान थी. वह हल्के पेस्टल रंगों की शिफॉन साड़ियों और मोतियों की माला पहनने के लिए मशहूर थी. उनकी यह स्टाइल भारतीय शाही परंपरा का एक नया स्टैंडर्ड बन गई. दरअसल, शिफॉन साड़ी की शुरुआत उनकी मां, कूचबिहार की महारानी इंदिरा देवी ने की थी. इंदिरा देवी जब फ्रांस के शहर ल्योन गई थीं, तो उन्होंने वहां के मुलायम और हल्के रेशमी शिफॉन को देखा और भारत लाईं. गायत्री देवी ने भी अपनी साड़ियां उसी ल्योन शहर के करघों से मंगवाईं.
आज भी उन्हें फॉलो करती हैं लड़कियां
गायत्री देवी ने ही आम भारतीय महिलाओं तक इस हल्की, सुंदर और कम्फर्ट साड़ी को पॉपुलर बनाया. आज भी उनकी यह विरासत जिंदा है. आज की लड़कियां और महिलाएं हल्के रंगों की शिफॉन साड़ियां पहनती हैं और कम लेकिन खूबसूरत ज्वेलरी लगाती हैं, यह सब गायत्री देवी की देन है. उनकी स्टाइल आज भी उतनी ही ताज़ा और पसंद की जाती है, जितनी महलों में रहने वाली रानियों के समय में होती थी.





