Begin typing your search...

धागों से बंधा मां का प्यार! Anshula Kapoor बांधनी लहंगे के ब्लाउज में लिखवाया 'रब राखा', मोना कपूर को किया डेडिकेट

यह समारोह पूरी तरह पारिवारिक माहौल में हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और सोनम कपूर शामिल हुए. जहान्वी ने एक सादगी भरा पेस्टल लहंगा पहना, जो उनके मिनिमल स्टाइल को शो करता था.

धागों से बंधा मां का प्यार! Anshula Kapoor बांधनी लहंगे के ब्लाउज में लिखवाया रब राखा, मोना कपूर को किया डेडिकेट
X
( Image Source:  Instagram : anshulakapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Oct 2025 1:18 PM

फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनकी दिवंगत पहली पत्नी मोना शौरी कपूर की बेटी अंशुला कपूर इन दिनों अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ पारंपरिक 'गोर धन्ना' समारोह मनाया. यह आयोजन पूरी तरह पारिवारिक था, लेकिन इसकी सबसे ख़ास बात अंशुला का भावनाओं से भरा लुक और अपनी मां के लिए लिखा गया उनका मैसेज था, जिसने हर किसी का दिल छू लिया. अंशुला ने इस ख़ास मौके पर एक खूबसूरत पर्पल कलर का बांधनी लहंगा पहना, जिसे मशहूर डिज़ाइनर अर्पिता मेहता ने तैयार किया था. लेकिन यह सिर्फ़ एक फैशन लुक नहीं था.

अंशुला ने इस आउटफिट में अपनी मां की याद को भी सहेजा था. उन्होंने अपने ब्लाउज़ की पीठ पर अपनी मां का पसंदीदा वाक्य 'रब राखा' एम्ब्रायडरी से लिखवाया था. इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मां हमेशा कहती थी 'रब राखा' इसलिए मैंने इसे अपने दिल के सबसे करीब रख लिया है. अपनी पीठ पर सिलवाया है ताकि वो हमेशा मेरे साथ रहें, मुझे देखें, और मेरी रक्षा करें मेरी मां.' यह पोस्ट पढ़कर फंस भी इमोशनल हो उठे. हर किसी ने महसूस किया कि अंशुला ने अपनी मां की मौजूदगी को इस समारोह में कितनी खूबसूरती से महसूस किया.

कपड़ों में बुनी यादें और फीलिंग्स

अंशुला ने डिज़ाइनर अर्पिता मेहता को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उन्होंने इस ब्लाउज़ को सिर्फ़ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हर धागे में फीलिंग्स और यादें बुनकर बनाया है. उनका यह स्टाइल स्टेटमेंट न सिर्फ़ फैशन का उदाहरण बना, बल्कि मां-बेटी के प्यार का प्रतीक भी बन गया. अंशुला के लहंगे में सॉफ्ट पेस्टल एम्ब्रायडरी वाला वी-नेक ब्लाउज़, सीक्विन और ज़रदोज़ी के फूलों से सजी फ्लेयर्ड स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टा शामिल था. उन्होंने बालों को पर्पल फूलों की डेकोरेशन के साथ एक लंबी चोटी में बांधा और अपने लुक को सॉफ्ट ग्लैम मेकअप से पूरा किया जिसमें हल्का ब्लश, मस्कारा और न्यूड लिप्स शामिल है. ज्वेलरी में उन्होंने मांग टीका, चांदबाली और चूड़ियां पहनीं, जिससे उनके पूरे लुक में देसी और एलिगेंट टच दोनों झलक रहा था.

कपूर परिवार की झलक

यह समारोह पूरी तरह पारिवारिक माहौल में हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और सोनम कपूर शामिल हुए. जहान्वी ने एक सादगी भरा पेस्टल लहंगा पहना, जो उनके मिनिमल स्टाइल को शो करता था. वहीं सोनम कपूर अपने यूनिक फैशन स्टाइल में दिखी उन्होंने सिद्धार्थ बंसल का इंडो-वेस्टर्न आउटफिट चुना और साथ में एक स्टाइलिश ब्लेज़र कैरी किया. अर्जुन अपनी बहन की खुशी में बेहद भावुक दिखे और पूरे समय परिवार के साथ खड़े नज़र आए.

अंशुला और रोहन की लव स्टोरी

अंशुला और रोहन की मुलाक़ात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. अंशुला के मुताबिक, उनकी पहली बातचीत रात 1:15 बजे शुरू हुई और सुबह 6 बजे तक चलती रही! वहीं से दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बन गया. दोनों 2022 से रिलेशनशिप में हैं और जुलाई 2025 में रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में अंशुला को प्रपोज़ किया था. अंशुला ने तुरंत ‘हाँ’ कह दिया और उनकी लव स्टोरी एक नए चैप्टर में बदल गई.

कौन हैं रोहन ठक्कर? कब है शादी

रोहन ठक्कर पेशे से स्क्रीनराइटर और क्रिएटिव प्रोफेशनल हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की है. वह फिलहाल करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ फ्रीलान्स राइटर के रूप में जुड़े हुए हैं. उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों और स्क्रिप्ट्स पर काम किया है और उनका नाम बॉलीवुड की नई टैलेंट्स में शुमार होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंशुला और रोहन की शादी दिसंबर 2025 में होने की संभावना है. कपूर परिवार ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

bollywood
अगला लेख