Begin typing your search...

पेरिस फैशन वीक में Aishwarya Rai Bachchan का जलवा, Manish Malhotra की डायमंड स्टडेड ऑउटफिट में किया रैंप वॉक

इस शोकेस में ऐश्वर्या ने कई इंटरनेशनल स्टार्स के साथ रैंप शेयर किया. इनमें शामिल थी- गिलियन एंडरसन, सिंडी ब्रुना, वियोला डेविस, जेन फोंडा, केंडल जेनर, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, हेलेन मिरेन और सिमोन एश्ले. रैंप पर ऐश्वर्या ने इक्वलिटी, फ्रीडम और सिस्टरहुड का जश्न मनाया.

पेरिस फैशन वीक में Aishwarya Rai Bachchan का जलवा, Manish Malhotra की डायमंड स्टडेड ऑउटफिट में किया रैंप वॉक
X
( Image Source:  X : @TasnimaKTastic )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Sept 2025 11:19 AM

वर्ल्ड फेमस स्टार और लॉरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक में चल रहे प्रतिष्ठित रनवे शो ले डेफिले लोरियल पेरिस में अपनी शानदार अपीयरेंस से सबका ध्यान खींचा. ऐश्वर्या ने न केवल अपनी खूबसूरती और ग्रेस का जादू चलाया, बल्कि महिलाओं के सेल्फ-वर्थ और एम्पावरमेंट का मैसेज भी बखूबी प्रस्तुत किया. शो में ऐश्वर्या ने एशिया के जाने-माने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया स्पेशल ऑउटफिट पहना.

यह ऑउटफिट भारतीय शेरवानी का मॉडर्न फॉर्म था, जिसमें डायमंड की फाइन एम्ब्रायडरी और मनीष मल्होत्रा की आर्टिस्ट्री झलक रही थी. खासतौर से स्लीव पर 10 इंच की डायमंड की एम्ब्रायडरी वाले कफ़ और लेयर्ड स्कैलप्स ऐश्वर्या के ऑउटफिट को और भी शानदार बनाया. ऐश्वर्या ने इस लुक में स्ट्रांग, सॉफ्टनेस और रॉयल डिग्निटी का सुंदर मिश्रण पेश किया. उनकी स्टाइल और सेल्फ-कॉन्फिडेंस का मैसेज था, 'क्योंकि आप इसके लायक हैं. यह केवल एक टैगलाइन नहीं, बल्कि हर महिला को सेल्फ-वर्थ का जश्न मनाने के लिए इंस्पायर्ड करने वाला मैसेज था.

इंटरनेशनल स्टार्स के साथ रैंप

इस शोकेस में ऐश्वर्या ने कई इंटरनेशनल स्टार्स के साथ रैंप शेयर किया. इनमें शामिल थी- गिलियन एंडरसन, सिंडी ब्रुना, वियोला डेविस, जेन फोंडा, केंडल जेनर, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, हेलेन मिरेन और सिमोन एश्ले. रैंप पर ऐश्वर्या ने इक्वलिटी, फ्रीडम और सिस्टरहुड का जश्न मनाया. दो दशक से अधिक समय से लॉरियल परिवार का हिस्सा रह चुकी ऐश्वर्या ने ग्लोबल मंच पर इस विरासत को गर्व के साथ पेश किया. ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा की ज्वैलरी के सिग्नेचर ब्रोच के साथ अपने रनवे लुक को पूरा किया. मैजेस्टिक रेगलिया कलेक्शन का स्टैलियन ब्रोच 1,500 घंटों की मेहनत से तैयार किया गया था और इसमें हीरे और पन्ने जड़े हुए थे.

बेटी आराध्या के साथ पहुंची पेरिस

शो में नई लॉरियल पेरिस इनफैलिबल लैक रेजिस्टेंस लिक्विड लिपस्टिक का भी अनविलिंग किया गया. ऐश्वर्या के ग्लैमरस लुक और प्रतिष्ठित रेड लिपस्टिक ने उनके अट्रैक्टिव और पर्सनालिटी को और निखारा. उनकी चमकती आंखों में क्लासिक विंग्ड आईलाइनर जो हमेशा उनकी नीली आँखों पर जचता है. शो से पहले बैकस्टेज पर ऐश्वर्या को बहुत मस्ती करते देखा गया. उन्होंने अपनी दोस्त ईवा लोंगोरिया को गले लगाया और सिमोन एश्ले के साथ सेल्फी खिंचवाई. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पेरिस पहुंची थी. ब्लू ब्लेज़र में उन्होंने बेहद स्टाइलिश लुक दिखाया. रिहर्सल के लिए उन्होंने उसी ब्लू कलर के ब्लेज़र के साथ लंबा ट्रेंच कोट और पैंट पहनकर एक सरल सफ़ेद टी-शर्ट पहनी.

bollywood
अगला लेख