Begin typing your search...

क्लास, एलिगेंस और स्टारडम, Cannes से वायरल Alia Bhatt का स्टनिंग अवतार, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हडपीस

शुक्रवार को कान फिल्म फेस्टिवल में अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू के बाद, फ्रेंच रेड कार्पेट के लिए आलिया भट्ट का दूसरा लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोरियल पेरिस के एंबेसडर के रूप में फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए आलिया आत्मविश्वास से भरी दिखीं.

क्लास, एलिगेंस और स्टारडम, Cannes से वायरल Alia Bhatt का स्टनिंग अवतार, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हडपीस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 May 2025 10:30 AM IST

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने डेब्यू के साथ ग्लोबल फैशन स्टेज पर धमाकेदार एंट्री की, और फिर अपने दूसरे लुक से एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा। लोरियल पेरिस की एंबेसडर के रूप में आलिया ने जो स्टाइल स्टेटमेंट पेश किया, वो न सिर्फ सराहनीय था बल्कि आने वाले समय के लिए एक फैशन बेंचमार्क भी बन गया.

आलिया भट्ट ने सिल्वर बॉडीकॉन ड्रेस में वॉक किया, जो कि बेहद डिटेलिंग और ड्रामा से भरपूर थी. इस जालीदार ड्रेस में ब्लू और वाइट जेम्स से सजी एक शानदार ग्लिटरी नेकलाइन थी, जो हर कैमरे की फ्लैश में झिलमिला उठी. उनकी यह ड्रेस बेहद फिटेड थी, जो उनकी फिगर को एलिगेंट तरीके से फ्लॉन्ट कर रही थी.

सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हडपीस

इस लुक को खास बनाने वाला एलिमेंट था ब्लू जेम्स से बना एक ड्रैमेटिक और रॉयल हेडपीस, जो एक राजसी एहसास दे रहा था. यह हेडपीस न केवल ड्रेस के साथ पूरी तरह सिंक कर रहा था, बल्कि उनके चेहरे के फीचर्स को भी और उभार रहा था.

एक्सेसरीज़ और मेकअप

आलिया ने अपने लुक को एक स्टेटमेंट ब्लू रिंग और मैचिंग इयररिंग्स के साथ पूरा किया. उन्होंने अपने बालों को एक स्लीक बन में बांधा और मेकअप को मिनिमल रखा. न्यूड टोन बेस, लाइट ब्लश, सटल आई मेकअप और ग्लॉसी लिप्स ने उनके नैचुरल ब्यूटी को खूबसूरती से निखारा.

विंटेज वाइब वाला डेब्यू

अपने कान्स रेड कार्पेट डेब्यू के लिए आलिया ने सॉफ्ट पेस्टल टोन में क्लासिक फ्लोरल गाउन चुना, जिसमें नाजुक कढ़ाई और विंटेज स्टाइल सिल्हूट था. इस लुक में पुराने जमाने की नज़ाकत और आज की फैशन समझ का खूबसूरत मेल देखने को मिला.

इंडिया को रिप्रेजेंट करने का गर्व

आलिया अब उन भारतीय हस्तियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने कान्स में रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से देश का नाम रोशन किया. ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी, जहान्वी कपूर और उर्वशी रौतेला की तरह. आलिया भट्ट का यह कान्स फैशन सफर न केवल उनके फैशन सेंस की मैच्योरिटी को शो करता है, बल्कि यह भी बताता है कि इंडियन फैशन अब ग्लोबल स्टेज पर पूरी शान से खड़ा है.

पहला लुक भी रहा स्टाइलिश

कान्स पहुंचते वक्त आलिया को एक शॉर्ट ब्राउन फ्रंट स्लिट रैप ड्रेस में देखा गया, जिसमें उनका स्टाइलिश वाइब झलकता था. वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर वह गुच्ची टैंक टॉप और बैगी जींस में कैजुअल लेकिन क्लासी नज़र आईं.

Alia Bhatt
अगला लेख