Begin typing your search...

बिल को पास कराने की चुकानी होगी कीमत! BJP बोली- कई भ्रष्टाचारियों की दुकान बंद... वक्फ संशोधन विधेयक पर हंगामा

Waqf Amendment Bill: देर रात विपक्ष के भारी विरोध के बीच लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा पास हो गया है. गुरुवार को इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े. हालांकि विपक्ष इसके खिलाफ और लगातार सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगा रहा है. लोकसभा की कार्रवाई खत्म होने के बाद नेताओं के बयान सामने आए हैं.

बिल को पास कराने की चुकानी होगी कीमत! BJP बोली- कई भ्रष्टाचारियों की दुकान बंद... वक्फ संशोधन विधेयक पर हंगामा
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 3 April 2025 9:25 AM IST

Opposition parties protest till the Wakf Amendment Bill is passed in Lok Sabha

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में 10 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा के बाद देर रात वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. बुधवार को रात 10 बजे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू ने बिल को पेश किया था, जिस पर विपक्ष ने काफी हंगामा काटा. बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े. अब गुरुवार 3 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास करने-करने तक विपक्षी पार्टियां का विरोध जारी रहा. इसे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत अन्य पार्टियों ने मुसलमानों के विरुद्ध बताया है. सोशल मीडिया पर नेताओं के बिल को लेकर बयान भी सामने आए हैं.

अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, वक्फ (संशोधन) विधेयक एक नई उम्मीद है. गरीब मुस्लिम परिवारों को इस लाभ से वंचित रखा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति, नौ लाख एकड़ से अधिक भूमि मात्र 200 लोगों के हाथों में दे दी थी. वक्फ बिल में ये(कांग्रेस) बदलाव इसलिए नहीं लाना चाहते थे क्योंकि इससे कई भ्रष्टाचार की दुकान चलती थी.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक विधेयक है. यह बहुत बड़ा सुधार है. सभी को न्याय देने के लिए एक बहुत बड़ा कदम है.

चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, अगर बेहतरी के लिए कुछ संशोधन किए जा रहे हैं तो विपक्ष को भी सहयोग करना चाहिए. अगर पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है तो उन्हें आपत्ति क्यों है. सिर्फ इसलिए कि प्रधानमंत्री, NDA विधेयक लेकर आ रहा है, वे (विपक्ष) कह रहे हैं कि यह गलत है. बिहार चुनाव में पता चल जाएगा. ये संशोधन गरीब मुसलमानों और महिला मुसलमानों के हक में है.

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, यह भारत के लोकतंत्र की जीत है और यह बिल बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से लाया गया और चर्चा के बाद बिल पारित किया गया है. पीएम मोदी ने हमेशा 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास' की बात की है. चिश्ती ने कहा कि मुसलमानों के हित में सरकार द्वारा उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम है. सरकार को मुसलमानों के विकास के लिए भी योजनाएं शुरू करनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि यह बिल राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा.

TMC सांसद कल्याण बनर्जी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, यह एक असंवैधानिक विधेयक है. इस विधेयक को चुनौती दी जाएगी. यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के लिए खतरनाक है. भाजपा को इस विधेयक को पारित करने की कीमत चुकानी पड़ेगी.

चंद्रशेखर आजाद

आजाद समाज पार्टी और कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, हमने अपनी बात रखी.हम इस बिल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और सड़कों पर उतरेंगे जैसा हमने किसान आंदोलन किया था.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, हमने लगातार इस विधेयक का विरोध किया और कहते रहे कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. वे वक्फ बोर्ड की संपत्ति हथियाना चाहते हैं. यह विधेयक संविधान के खिलाफ है.

मोहिबुल्लाह नदवी

समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, इस देश में मुसलमानों के लिए इससे ज्यादा बुरा कानून पहले पारित नहीं हुआ. संविधान को ताक पर रखकर ये विधेयक पारित किया गया है. देश में इस बिल को लेकर बहुत गंभीर सवाल खड़े होंगे.

शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, मणिपुर पर चर्चा मुख्य रूप से राष्ट्रपति शासन की घोषणा को मंजूरी देने के लिए थी और यह बिना किसी बुनियादी असहमति के शांतिपूर्ण तरीके से हुई. हमें उम्मीद है कि शांति और सामान्य स्थिति बहाल होगी. वक्फ संशोधन विधेयक पर उन्होंने कहा, आखिरकार सरकार बहुत कम बहुमत से बिल पारित करने में सफल रही. बहस में सभी पक्षों की ओर से बहुत मजबूती से अपने विचार व्यक्त किए गए.

गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, बिल बहुत कम अंतर से पारित हुआ. हमने वे सभी बिंदु रखे जो भारत के लोग चाहते थे कि हम रखें. हम परिणामों से नाखुश हैं. हम संविधान की रक्षा और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे.

MDMK सांसद दुरई वाइको

MDMK सांसद दुरई वाइको ने कहा, यह वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है. यह मुस्लिम समुदाय के हितों को कमजोर करता है, और यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है.

वक्फ बोर्डनरेंद्र मोदी
अगला लेख