Begin typing your search...

महिला ने पति के खिलाफ लिखवाई रेप की रिपोर्ट, लेकिन पुलिस ने उसे ही भेज दिया जेल; समझे पूरा मामला

गाजियाबाद पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने अपने पति पर रेप का झूठा आरोप लगाया था लेकिन महिला अपने बयानों से पलटती जा रही थी. इस कारण पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. क्योंकि उसके द्वारा लगाए गए आरोप झूठे थे.

महिला ने पति के खिलाफ लिखवाई रेप की रिपोर्ट, लेकिन पुलिस ने उसे ही भेज दिया जेल; समझे पूरा मामला
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 28 Feb 2025 7:55 PM

गाजियाबाद में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने पुलिस को बार-बार रेप का झूठा आरोप लगाकर घुमाने की कोशिश की. लेकिन फिर अपने ही बयानों से पलटती जा रही थी. आपको बता दें कि महिला ने अपने ही पति पर रेप का आरोप लगाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. जिसके बाद खुलासा हुआ कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं. अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

पति और उसके दोस्तों पर आरोप

अधिकारियों को महिला ने बताया कि पहले उसके पति ने उसका रेप किया. इतना ही नहीं उसके दोस्तों ने भी उसका गैंगरेप किया. यहां तक की जलाने और महिला के साथ मारपीट का आरोप लगाया. हालांकि बयान और मामला तो दर्ज करवा लिया था. लेकिन पुलिस ने यह नोटिस किया कि महिला अपने ही बयानों से बार-बार पलटती जा रही थी. जिसके कारण महिला पर शक हुआ. यह मामला साल 2024 में जून को दर्ज करवाया गया था. उसी दौरान महिला ने पति पर रेप का आरोप लगाया था.

शादी का झांसा देकर किया रेप

महिला का कहना था कि वो और उसका पति पहले लिव-इन रिलेशन में रहते थे. उसने महिला को शादी का झांसा दिया और उसका रेप किया. यहां तक की वो गर्भवती भी हो गई. मामला अदालत पहुंचा जिसपर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान आरोपी महिला पलट गई. एक महीने बाद अगस्त 2024 में महिला ने फिर मुकदमा दर्ज करवाया. इस बार उसने अधिकारियों को कहा कि उसके पति और जीजा विक्रांत त्यागी समेत एक अन्य व्यक्ति ने उसे बयान बदलने के लिए धमकाया है.

जब पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो महिला ने प्रार्थना पत्र डालकर कार्रवाई न करने की अपील कर डाली. लेकिन 2025 में भी उसने फिर आरोप लगाया और कहा कि शादी का झूठा झासा देकर पति के दोस्त ने झूठे बयान दर्ज करवाए और लेटर लिखवाया. बार-बार बयान से पलटना और आरोप लगाने को देखकर पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की.

सभी आरोप निकले झूठे

अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने महिला के मोबाइल का रिकॉर्ड निकाला, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिससे पता चला कि महिला के आरोप सभी झूठ हैं. महिला ने खुदपर ही कैमिकल छिड़क लिया था. ताकी जलन का निशान दिखाया जा सके और पति को फंसाया जा सके. अधिकारियों ने मेडिकल टेस्ट करवाने को कहा तो झूठ का खुलासा हुआ. इसीलिए महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जा रहा है.

India News
अगला लेख