Begin typing your search...

करे कोई भरे कोई! बॉर्डर पार जाने के लिए जहर खाने को तैयार, वीजा रद्द पर अपनों से मिलने की तड़प में बिलखते परिवार के पांच VIDEO

पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई है और आम लोग सीमा के दोनों ओर फंसे हुए हैं, हर तरफ डर, दर्द और बिछड़ने की तकलीफ दिखाई दे रही है. आइए सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो पर नजर डालते हैं.

करे कोई भरे कोई! बॉर्डर पार जाने के लिए जहर खाने को तैयार, वीजा रद्द पर अपनों से मिलने की तड़प में बिलखते परिवार के पांच VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 April 2025 12:28 AM IST

पहलगाम हमले में 26 निर्दोषों की दर्दनाक मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. तीन दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन दोनों देशों के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. खबरें हैं कि भारत ने पाकिस्तान को 48 घंटे के भीतर अपने नागरिकों को वापस बुलाने को कहा है और भारतीयों से भी जल्द से जल्द वतन लौटने की अपील की गई है.

इस फैसले के बाद सीमाओं के दोनों ओर अफरातफरी का माहौल है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई भावुक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग मजबूरी में रोते-बिलखते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोई अपने घर लौटने के लिए तड़प रहा है, तो कोई अपनों से बिछड़ने का दर्द बयां कर रहा है. कई परिवार सीमाओं पर फंसे हुए हैं, जिनके चेहरे पर भय और बेबसी साफ झलक रही है.

इस वीडियो में एक महिला की शादी भारतीय है जिसकी शादी पाकिस्तान में हुई है और मैं बॉर्डर पर फंस गई है. महिला ने कहा मुझे अधिकारी बॉर्डर पर रोक रहे हैं. मैं यहां आज जहर खाकर मर जाउंगी लेकिन आपने बच्चों के पास जरूरी जाऊंगी. 11 साल हो गए मेरी शादी को मम्मी पापा से मिलने आई थी और इन लोगों ने बस एक हेडलाइन चला दी 48 घंटे में खाली करो. सरकार ने शादी को लेकर भी कुछ क्यों नहीं सोचा. मेरे दोनों बच्चे बॉर्डर के उस पार है. मेरा मियां दो नंबर की कमाई नहीं करता मेहनत के कमता है इतना पैसा नहीं मेरे पास.

एक महिला, जो पाकिस्तान में शादी के बाद 10 साल से ज्यादा समय बिताने के बावजूद भारतीय नागरिकता का लाभ उठा रही थी, अब सवालों के घेरे में है. उसने कभी पाकिस्तानी नागरिकता के लिए आवेदन नहीं किया, जबकि भारतीय नागरिक बनकर वह तमाम सुविधाओं का फायदा उठाती रही. यह मामला आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के स्लीपर सेल की गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है, जो भारत में रहकर पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं भेजते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय पासपोर्ट और सुविधाएं पाकिस्तानी नागरिकों के लिए आकर्षक हैं, जिससे कुछ लोग गलत तरीके से भारत में बने रहना चाहते हैं.

ये वीडियो उनका है जो कि हिंदु्स्तान के रहने वाले हैं और पाकिस्तान में शादी कर ली है लेकिन बीच में अपने मायके या रिश्तेदारों को घर घुमने आए थे लेकिन इन्हें पहलगाम हमले को लेकर कोई संदेह नहीं था अब ऐसे में भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार के बीच इन्हें मुझे जाने दीजिए मेरे पास वीजा है. सब कुछ प्रुफ हैं. रिएंट्री वालों को इजाजत देते सर, मेरे बच्चे मर जाएंगे, प्लीज री एंट्री वालों को वीजा दे दें. मेरा नाम रुमन हैं मेरो दो बच्चे हैं. वो मेरे बिना नहीं रह सकते हैं मर जाएंगे प्लीज जाने दीजिए.

पाकिस्तान से भारत आईं बस्करी ने कहा, 'भांजी की शादी और भाई के निधन पर शोक जताने के लिए मुज़फ्फरनगर आई थी. मेरे मां बाप सभी भारत में हैं. आज शादी थी और हम यहां खड़े हैं. इतनी दूर से आई थी अब तनाव के बाद वापस दूर किया जा रहा है. हम 10 साल बाद 45 दिन के वीज़ा पर आए थे, अब 15 दिन बाद ही वापस जा रहे हैं. पाकिस्तान हो या भारत गलत काम तो गलत है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए गए, इसमें एक अहम फैसला यह था कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत देश छोड़कर वापस पाकिस्तान लौटने का आदेश दिया गया.

आतंकी हमला
अगला लेख