Begin typing your search...

सोफे के अंदर बीवी की लाश! ऊपर 2 दिनों से सो रहा था पति, फिर जो हुआ...उड़ा देगा होश

पुणे से एक बेहद ही दर्दनाक खबर आ रही है. कैब ड्राइवर जो कि अपनी पत्नी स्वप्नाली की तलाश में जुटा हुआ था, उसे वो नहीं मिली. उसे नहीं पता था कि उसकी पत्नी कहीं और नहीं बल्कि उसके ही घर में है. इस हादसे के बाद से हर कोई डर गया है. उमेश की दर्दभरी कहानी सुन लोगों को बहुत दुख हो रहा है. पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है.

सोफे के अंदर बीवी की लाश! ऊपर 2 दिनों से सो रहा था पति, फिर जो हुआ...उड़ा देगा होश
X

पुणे शहर के पास एक जगह है जहां पर एक ऐसी घटना घटी, जिससे की हर कोई परेशान है. कैब ड्राइवर जो कि अपनी पत्नी स्वप्नाली की तलाश में जुटा हुआ था, उसे वो नहीं मिली. उसे नहीं पता था कि उसकी पत्नी कहीं और नहीं बल्कि उसके ही घर में है. जी हां कैब ड्राइवर को उसकी बीवी अपने ही घर में सोफा कम-बेड के अंदर मिली, पत्नी की मौत हो चुकी थी.

उमेश ने अपनी पत्नी स्वप्नाली से आखिरी बार 7 नवंबर को बात की थी. उस समय उमेश एक यात्री को बीड में छोड़ने गया था. अगले दिन जब पति ने पत्नी को फोन किया और उसने नहीं उठाया तो पती ने बीवी को देखने के लिए एक दोस्त को भेजा, जब दोस्त ने बताया की वह घर पर नहीं है तो उमेश घबरा गया और घर पुणे लौट आया.

खोजबीन के बाद कहां मिली पत्नी

पुणे आकर पति ने उस हर जगह पर खोज की जहां पर पत्नी हो सकती थी, लेकिन दो दिन लगातार खोज के बाद भी वह नहीं मिली. शनिवार को सुबह उमेश ने अपना सोफा-कम बेड खोला तो उसमें उसकी पत्नी की लाश थी जिसे देख कर वह हैरान रह गया.यह वही सोफा थी जिस पर वे दो दिन से सो रहे थे, बिना ये जाने की उनकी पत्नी की लाश उसी सोफे के अंदर है. पुलिस का कहना है कि स्वप्नाली की गला घोंट कर हत्या की गई है और शव सोफे के अंदर छिपा दिया गया.

पुलिस कर रही जांच

घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई. शुरुआती जांच से पता लगा कि इस हादसे के दौरान उमेश पुणे में नहीं था, जिससे उन पर शक नहीं है किसी को भी. पुलिस का कहना है कि इस हादसे में किसी पहचान वाले का हाथ है क्योंकि ऐसे कोई निशान नहीं है जिससे पता चले की कोई बाहर से है. पुलिस ने उस व्यक्ति पर शक किया है जो उमेश के घर अक्सर आता था और कभी-कभी वहीं रुक जाता था.

वह शख्स अभी फरार है और उसका फोन भी बंद है. उस व्यक्ति के घर पर भी कोई नहीं था. पुलिस ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी चेक किए और घटना वाली जगह से कुछ फिंगरप्रिंट्स भी जमा किए हैं.

परिवार में दुखद माहौल

इस हादसे के बाद से हर कोई डर गया है. उमेश की दर्दभरी कहानी सुन लोगों को बहुत दुख हो रहा है. पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.

अगला लेख