Begin typing your search...

जया किशोरी की ये फोटो क्यों हो रही वायरल? जानें हकीकत, ये क्या बोले यूजर्स

भारत की जानी-मानी मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उनकी सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत वायरल हो रही है, जिसमें वह फोटोशूट कराते हुए नजर आ रही है. उनकी इस वायरल फोटो ने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी कथा वाचक जया किशोरी एक महंगे बैग को लेकर चर्चे में थीं.

जया किशोरी की ये फोटो क्यों हो रही वायरल? जानें हकीकत, ये क्या बोले यूजर्स
X
( Image Source:  Social Media- X- Younish P )

कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह अब मॉडलिंग कर रही हैं. वायरल हो रही फोटो में वह ग्लेमरस लुक में नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि, इस पूरे मामले पर जया किशोरी की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी जया किशोरी तब चर्चा में आई थीं जब वह एक महंगे हैंडबैग को लेकर विवादों में घिरी थीं.

वायरल फोटो पर क्या है दावा?

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने एक ग्लैमरस फोटो शेयर की, जिसमें एक महिला लाल रंग के आउटफिट में फोटोशूट कराती हुई नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि यह महिला कोई और नहीं, बल्कि जया किशोरी हैं. एक यूजर, किरन गुर्जर, ने इस तस्वीर के साथ लिखा, “मोह माया त्यागने की बात करने वाली कथावाचक जया किशोरी अब मॉडल शूट करवा रही हैं.” इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं.

तस्वीर को लेकर हुआ खुलासा

वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई की जांच की गई तो पता चला कि यह तस्वीर रियल नहीं है. जया किशोरी के सोशल मीडिया पेज पर जाकर देखा गया, तो वहां इस तरह की कोई भी फोटो नहीं थी. साथ ही, जब इंटरनेट पर उपलब्ध एआई डिटेक्शन टूल्स का उपयोग किया गया, तो पता चला कि इस तस्वीर में 99% संभावना है कि इसे एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है.

Sightengine जैसे टूल्स से पता चला कि यह तस्वीर शायद डीपफेक से तैयार की गई है. इसके अलावा, तस्वीर में नजर आ रही महिला के हाथों की उंगलियां अलग सी लग रही हैं, जिससे यह पता चलता है कि यह फोटो सही नहीं हो सकती.

इसके अलावा, HiveModeration की वेबसाइट पर भी इस तस्वीर की जांच की गई और यहां भी यही पाया गया कि यह एक AI से तैयार की गई तस्वीर हो सकती है.

जया किशोरी का बैग विवाद

इससे पहले, जया किशोरी एक महंगे बैग को लेकर भी सोशल मीडिया पर विवादों का हिस्सा बन चुकी हैं. वायरल हुई एक तस्वीर में वह लग्जरी ब्रांड डियोर का बैग लिए हुए नजर आ रही थीं. इस पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाया कि एक धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु के रूप में वह कैसे इस तरह के महंगे ब्रांड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

इस पर जया किशोरी ने जवाब देते हुए कहा था, "यह बैग कस्टमाइज किया गया है, इसमें कोई चमड़ा नहीं है. कस्टमाइजेशन का मतलब है कि इसे मेरी इच्छा के अनुसार तैयार किया गया है. इस बैग पर मेरा नाम भी लिखा हुआ है. मैंने कभी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया है और न ही आगे करूंगी."

अगला लेख