Begin typing your search...

'मेरी तो किस्मत ही खराब है', अगर आप भी कहते हैं ये शब्द तो एक बार जरूर देखें जया किशोरी का यह वीडियो

जया किशोरी जो एक कथावाचक है ने हाल ही में उन लोगों के लिए बातें कहीं है जो हर वक्त कुछ भी हो तो कहते हैं कि मेरी किस्मत ही ऐसी है. जब की ये गलत है ऐसा नहीं कहना चाहिए. आपके साथ जो होना होगा वो हो ही जाएगा. चाहे जैसे भी हो, लेकिन जो नहीं होना है उसका तो क्या ही कहना. किशोरी जी ने और भी कुछ मुद्दो पर बातें कही हैं एक बार जरूर पढ़े.

मेरी तो किस्मत ही खराब है, अगर आप भी कहते हैं ये शब्द तो एक बार जरूर देखें जया किशोरी का यह वीडियो
X
( Image Source:  social media )

जया किशोरी जो एक जानी-मानी कथावाचक है. उनको लोग 'किशोरी जी' के नाम से जानते हैं. वे एक एक गायिका, संगीतकार, स्पिरिचुअल लीडर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वह आए दिन लोगों को अपनी बातों से मोटिवेट करती रहती हैं. अक्सर लोगों के मुंह से एक बात सुनने को मिलती है कि मेरी किस्मत खराब है, मेरा साथ ही ऐसा क्यों होता है. इस पर किशोरी जी ने हाल ही में एक बात कही है कि जो किस्मत में है वो मिलेगा. साथ ही उन्होंने ब्लेम करने और मजाक पर भी लोगों से कुछ बाते कहीं है, जिन्हें सुन आपको जरूर अच्छा लगेगा.

जो किस्मत में हैं मिलेगा..

किशोरी जी ने उन लोगों के लिए एक बात कही जो अक्सर अपनी किस्मत को कोसते हैं. उन्होंने कहा- हम अपनी जिंदगी जीने आए हैं. अपनी जिंदगी के अनुभवों को अनुभव करने आए हैं और आज हम किस चीज में लगे है, उससे आगे बढ़ना है, इससे आगे बढ़ना, उसको पीछे करना है. सब अपनी-अपनी ज़िंदगियां जी रहे हैं. जिसकी किस्मत में जितना लिखा है उसको मिल जाएगा, इस बात को याद रखें और जो नहीं मिलना होगा वो नहीं मिलेगा, तो किसी और को नीचे गिराने से क्या फायदा. अपनी जिंदगी जिएं और खुश रहें.

लोगों को ब्लेम करने के बहाने

किशोरी जी ने उन लोगों के लिए भी एक बाच कही है, जो लोग दूसरो को ब्लेम कर देते हैं, दब उनका कोई काम नहीं होता है या बिगड़ जाता है तो. जब आपको सच में कुछ चाहिए, आप लड़ते हैं. अगर आप नहीं लड़ रहे हैं मतलब आपको चाहिए नहीं उतनी शिद्दत से. ये मैंने तब देखा जब मैं बहुत पहले एक कॉलेज में सेशन करने गई थी और वहां पर एक बच्चे ने कहा, पेरेंट्स इस चीज के लिए, तो मैंने कहा पेरेंट्स ने रिलेशनशिप के लिए हां बोला था तो बोला नहीं. तो मैंने बोला नहीं है, है न....तो जो आपको चाहिए होता है वो आप करते हो. चाहे छिप के करो या बहाने बना कर करें, लेकिन आप कर रहे हो तो आप ये ब्लेम तो डालो मत कि उन्होंने करने नहीं दिया. करने तो उन्होंने बहुत किुछ नहीं दिया जो आपने सब किया है. बस एक आपके करियर को छोड़कर. तो सच में अगर आपको शिद्दत से वो काम चाहिए होगा तो आप करोगे, नहीं चाहिए होगा तो बस आप ब्लेम करोगो, कि उन्होंने नहीं करने दिया है.

अगला लेख