Begin typing your search...

प्याज की कीमतों में क्यों आया उफान? सुन लीजिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जवाब

Onion prices high: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्याज की कीमतें इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में इस खाद्यान्न के निर्यात पर लगा बैन हटा लिया है.

प्याज की कीमतों में क्यों आया उफान? सुन लीजिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जवाब
X
Onion prices high
( Image Source:  Canva )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 17 Nov 2024 6:13 PM

Onion prices high: पिछले कुछ महीनों में प्याज की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ती कीमतों पर बात की है. उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों में उछाल इसलिए आया क्योंकि सरकार ने प्याज पर लगे निर्यात बैन को हटा दिया है.

प्याज पर निर्यात शुल्क भी 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों में तेजी आई है. बता दें कि दिसंबर 2023 में सरकार ने कमजोर मानसून के कारण खाने-पीने के मुख्य खाद्य पदार्थों में होने वाली कमी का हवाला देते हुए प्याज के निर्यात पर बैन लगा दिया था. इस बैन को मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया था. हालांकि, इस साल मई में सरकार ने निर्यात बैन हटा लिया, लेकिन कुछ बैन अभी भी लगा हुआ है.

निर्यात को AMP से छूट

मई के आदेश के मुताबिक, सरकार ने प्याज को कम कीमत पर निर्यात न करने के लिए 555 डॉलर (46,885.14 रुपये) का न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) लगाया था. इसके अलावा 40 प्रतिशत का निर्यात शुल्क भी लगाया गया था. बाद में सितंबर में सरकार ने निर्यात बजट में 40 प्रतिशत की कटौती करके आधे से भी कम कर दिया और निर्यात को AMP से छूट दे दी.

प्रतिबंध का फैसला घरेलू मांग को पूरा करने के लिए लिया गया था, जो कमजोर मानसून के कारण प्रभावित हो सकती थी. हालांकि, निर्यात में रियायतें और बाद में प्रतिबंध हटाने का फैसला किसानों के हितों की रक्षा के लिए किया गया था.

सोयाबीन पर शिवराज सिंह चौहान

कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि मलेशिया और इंडोनेशिया से पाम ऑयल का आयात शून्य प्रतिशत शुल्क पर किया जाता है, जिससे सोयाबीन किसान प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए केंद्र ने 27.5 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोयाबीन का एमएसपी 4,892 रुपये है, केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की अनुमति दी है. सोयाबीन में नमी की सीमा 12% से बढ़ाकर 15% करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीदने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

India News
अगला लेख