Begin typing your search...

Venezuelan President Nicolas Maduro: वेनेजुएला की तबाही पर हैरानी क्यों, आज नहीं तो कल डोनाल्ड ट्रंप को यह करना ही था

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अमेरिका द्वारा गिरफ्तारी/अपहरण को लेकर उठे वैश्विक भू-राजनीतिक तूफान पर भारतीय थलसेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जसिंदर सिंह सोढ़ी ने तीखी और बेबाक राय रखी है. उनका कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि यह अमेरिकी दादागिरी की उसी नीति का हिस्सा है, जो आज नहीं तो कल सामने आनी ही थी.

Venezuelan President Nicolas Maduro: वेनेजुएला की तबाही पर हैरानी क्यों, आज नहीं तो कल डोनाल्ड ट्रंप को यह करना ही था
X
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Published on: 6 Jan 2026 6:40 PM

बेकाबू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में जिस तरह से दुनिया के अब तक के सबसे खतरनाक या हाईप्रोफाइल ‘अपहरण-कांड’ को अंजाम दिया है. इसे देखकर दुनिया को हैरान नहीं होना चाहिए. ट्रंप ने जो कुछ किया है वह आज नहीं तो आने वाले निकट भविष्य में होना ही था.

भारत सहित अब दुनिया यह सोचे कि अमेरिका या फिर अगर डोनाल्ड ट्रंप पद पर बने रहे तब इनका अगला निशाना किस देश का राष्ट्राध्यक्ष या कौन सा देश होगा? यह तमाम बेबाक बातें 6 जनवरी 2026 को भारतीय थलसेना के रिटार्यड लेफ्टिनेंट कर्नल जसिंदर सिंह सोढ़ी (Jasinder Singh Sodhi Lieutenant Colonel (R) Indian Army) ने “स्टेट मिरर हिंदी” के एडिटर इनवेस्टीगेशन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बयान कीं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दूध का धुला कोई नहीं है

जे एस सोढ़ी, अमेरिका द्वारा हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Venezuela President Nicolas Maduro) का अपहरण करने के बाद बदले दुनिया के हालातों पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, “यह तो अमेरिका और ट्रंप की दादागिरी का साल 2026 का पहला नमूना भर है. अब यह देखिए कि वेनेजुएला के बाद ट्रंप और अमेरिका का अगला निशाना कौन होता है.” हालांकि इन सब दो टूक बातों के बीच उन्होंने यह भी बयान किया कि दूध के धुले तो वेनेजुएला के पदस्थ और अमेरिका द्वारा रातों रात अपहरण कर लिए गए निकोलस मादुरो भी नहीं है.

ट्रंप हों या फिर मादुरो, दोनों ही गलत

भारतीय थलसेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जसिंदर सिंह सोढ़ी कहते हैं, “दरअसल जिस तरह से बीते साल साम दाम दंड भेद की नीति अपनाकर निकोलस मादुरो ने खुद को वेनेजुएला का राष्ट्रपति बनाया था, वह भी जमाने ने देखा था. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अमेरिका ने जो किया वह सही है. न ही यह कह रहा हूं कि वेनेजुएला के अमेरिकी सेना द्वारा अपहरण किए गए राष्ट्रपति ही पाक-साफ थे. दोनों ही अपनी अपनी जगह बेहद गलत थे. ट्रंप और मादुरो दोनों का ही अपना-अपना चरित्र अपने अपने हिसाब से गलत है. चुनाव के दौरान धांधली करके जिस तरह से मादुरो वेनेजुएला की सत्ता पर काबिज हुए, उन्हें उनकी करनी का फल उससे कई गुना ज्यादा भारी तरीके से भुगतना पड़ रहा है.”

अमेरिका और ट्रंप अभी बाज नहीं आएंगे

स्टेट मिरर हिंदी के एक सवाल के जवाब में पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल सोढ़ी कहते हैं, “हां, बेशक जो कुछ अमेरिका ने दो तीन दिन पहले वेनेजुएला के साथ किया है. जो कुछ बीते साल भारत के ऊपर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर, हमारे लोगों को जिस तरह से अमेरिका (ट्रंप) ने बेड़ियों-हथकड़ियों में बांधकर उनकी घर वापसी करवा कर किया है. वह भी अमेरिका और ट्रंप की धूर्तता का सबसे घिनौना उदाहरण ही था. ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि जब अमेरिका इस कदर अपनी पर ही उतरा हो, तो वह आगे भी किसी का शिकार करने को लार न टपका रहा होगा, सिर्फ और सिर्फ दुनिया में अपनी दादागिरी चमकाने के लिए, इस बात की गारंटी कौन देगा.”

पहले ही आगाह किया था मैंने

‘मैं तो पहले ही कह रहा था कि साल 2026 भारत के लिए या फिर दुनिया के लिए अमेरिका की नजर से, अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उथल पुथल की नजर से बेहद खतरनाक साबित होने वाला है. यह मैं हवा में नहीं कह रहा था. अब अभी तो साल 2026 की शुरुआत भी ठीक तरह से नहीं हो सकी है. और जो मैं बीते 4-5 महीने से मीडिया में आकर बोल रहा था, वह सब रिकॉर्ड मेरे बोलने का उठाकर देख लीजिए. हू-ब-हू वही होने लगा है, जो और जैसा मैंने आगाह किया था. दुनिया बर्बादी और तबाही के मुहाने पर आ खड़ी हुई है. इसमें अमेरिका आग में घी का काम करना शुरू कर चुका है.’ बातचीत के आगे बढ़ाते हुए और पूर्व में अपने बयानों की पुष्टि में बेबाक बताते हैं भारतीय फौज के रिटायर्ड ले. कर्नल जसिंदर सिंह सोढ़ी.

नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान एकजुट हुए

बातचीत के दौरान भारतीय फौज के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल कहते हैं, “अभी तो अमेरिका ने अपना ट्रेलर ही दिखाया है. अभी तो भारत के लिए देखिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और चीन व नेपाल बाकी पड़े हैं. यह चारों ही अब भारत के पड़ोसी या दोस्त नहीं रहे हैं. भारत अब इस गलतफहमी को दूर कर ले कि नेपाल बांग्लादेश हमारे दोस्त या शुभचिंतक पड़ोसी हैं. यह सब चीन के साथ मिलकर भारत को धोखा देने की तैयारियों में जुटे हैं. किसी भी दिन सुनने को मिलेगा कि चीन और अमेरिका के इशारे पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने भारत के साथ विश्वासघात कर डाला है. यह मैं कोई एक्सक्लूसिवली नहीं बता रहा हूं. इसके पक्के सबूत भारतीय और दुनिया की बाकी खुफिया एजेंसियों के पास मौजूद हैं.”

स्टेट मिरर स्पेशलडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख