Begin typing your search...

सीएम आवास पहुंचे एकनाथ, पावर शेयरिंग में बीजेपी, शिंदे और पवार की क्या होगी हिस्सेदारी? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए करीब 10 दिन हो चुके हैं, और भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को प्रचंड जनादेश मिला है. हालांकि, अभी तक सरकार के गठन का फॉर्मूला सामने नहीं आया है. भाजपा के सभी नेताओं का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे.

सीएम आवास पहुंचे एकनाथ, पावर शेयरिंग में बीजेपी, शिंदे और पवार की क्या होगी हिस्सेदारी? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Dec 2024 4:55 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए करीब 10 दिन हो चुके हैं, और भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को प्रचंड जनादेश मिला है. हालांकि, अभी तक सरकार के गठन का फॉर्मूला सामने नहीं आया है. भाजपा के सभी नेताओं का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन इसका अंतिम फैसला 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा.

इसी बीच, मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा छोड़ने वाले शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ गई है, जिससे भाजपा थोड़ी चिंतित नजर आ रही है. महायुति सरकार गठन की बैठक लगातार टल रही है. अब वह मुंबई में सीएम आवास वर्षा पहुंच गए हैं. वह कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

तय हुआ पावर शेयरिंग फॉर्मूला

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री सहित दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी को 21 से 22 मंत्रालय मिल सकते हैं. इसके अलावा, गृह मंत्रालय भी बीजेपी के पास ही रहेगा.

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के स्पीकर पद पर भी बीजेपी का दावा हो सकता है, जबकि बाकी विभागों पर बाद में चर्चा की जाएगी. नई सरकार में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 11 से 12 मंत्री होंगे, जबकि अजित पवार की एनसीपी की ओर से सरकार में 10 मंत्री शामिल होंगे. हालांकि, शिंदे ने कैबिनेट में 16 मंत्रालयों की मांग की है.

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबियत बिगड़ गई है. वह ठाणे के जुपिटर अस्पताल में चेकअप कराने के लिए पहुंचे हैं. उनकी स्वास्थ्य स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच करने की सलाह दी है.

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर आज, मुंबई में महायुति की एक महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें यह स्पष्ट हो सकता है कि महाराष्ट्र की ताजपोशी किसके हाथ में होगी. इस बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के शामिल होने की संभावना है.

इस बीच, देवेंद्र फडणवीस के एक करीबी नेता ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के बीच वीडियो कॉल बैठक होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से यह बैठक नहीं हो पाई.

शिंदे के वीडियो कॉल के जरिए बैठक में शामिल होने की उम्मीद थी क्योंकि वह अस्वस्थ हैं और उन्हें यात्रा न करने की सलाह दी गई है, लेकिन शिवसेना के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी बैठक में आमंत्रित किए जाने के लिए भाजपा से कॉल का इंतजार कर रही है क्योंकि उसने घोषणा की है कि नई सरकार 5 दिसंबर को शपथ लेगी. शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि यह संभव है कि तीनों सोमवार देर रात या मंगलवार को बैठक करें.

दो दिन बात शपथ ग्रहण होगा और ऐसे में सबकी निगाहें कल होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक पर टिकी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी. इसी बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगेगी. बीजेपी इस बैठक के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आज़ाद मैदान में तैयारियां जारी. 5 दिसंबर को होने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के आज़ाद मैदान में तैयारियां चल रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के वरिष्ठ नेताओं और कई मुख्यमंत्रियों के भाग लेने की संभावना है.

संजय राउत ने कहा कि राज्य में अभी सरकार नहीं आई है. वहां मालशिरस में भाजपा को भारी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन लोगों को लगता है कि जीतने वाले उम्मीदवार को कम वोट मिले हैं. इसलिए जीतने के बाद भी दान ले रहे हैं.

मुंबई पहुंचे विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण

महाराष्ट्र के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने कहा, "मैं आज शाम मुंबई जा रहा हूं. निर्मला सीतारमण भी मुंबई आ रही हैं. कल सुबह 11 बजे हम विधायक दल (महाराष्ट्र भाजपा) की बैठक करेंगे. हम वहां चर्चा और विचार-विमर्श करेंगे. उसके बाद, नेता (विधायक दल का) सर्वसम्मति से चुना जाएगा. हाई कमान को नाम के बारे में सूचित किया जाएगा। उसके बाद घोषणा की जाएगी.'

Politics
अगला लेख