Begin typing your search...

2 दिन बाद शपथ ग्रहण, CM फेस पर सस्पेंस जारी, क्या होगा शिंदे रोल?

महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी की तारीख तय हो गई है, लेकिन एकनाथ शिंदे की नई सरकार में भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधायक दल का नेता चुनेगी.

2 दिन बाद शपथ ग्रहण, CM फेस पर सस्पेंस जारी, क्या होगा शिंदे रोल?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Dec 2024 8:00 AM IST

महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी की तारीख तय हो गई है, लेकिन एकनाथ शिंदे की नई सरकार में भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधायक दल का नेता चुनेगी. इस प्रक्रिया की निगरानी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगे, जो केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में उपस्थित रहेंगे.

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक, जो भी नया नेता चुनेंगे, वह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि, भाजपा की ओर से नए मुख्यमंत्री का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन महाराष्ट्र भाजपा नेताओं के बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस ही विधायक दल के नेता बनेंगे और मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

खबरों के मुताबिक, नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. एक उपमुख्यमंत्री NCP की तरफ से अजित पवार होंगे, जबकि शिवसेना को अभी अपने डिप्टी सीएम का नाम तय करना बाकी है. इस बीच, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को ठाणे लौट आए. बीमार होने के कारण वह कुछ समय के लिए अपने गांव चले गए थे, जिसके कारण सरकार गठन की प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण से पहले, अजित पवार और एकनाथ शिंदे कैबिनेट पोर्टफोलियों पर बातचीत करेंगे.

अभी तक देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की बैठक तय नहीं हुई है. एकनाथ शिंदे की ठाणे में मौजूदगी के दौरान, फडणवीस ने कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की, जिनमें पंकज मुंडे और गिरीश महाजन समेत कई विधायक शामिल हैं. इन मुलाकातों को नई सरकार में मंत्री पद के लिए लॉबिंग के रूप में देखा जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि एकनाथ शिंदे भी सोमवार को पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे थे, लेकिन बाद में डॉक्टर की सलाह पर शिंदे की मीटिंग्स को रद्द कर दिया गया.

India News
अगला लेख