पुतिन की सुरक्षा किसके हाथ? जानिए रूस की सबसे खतरनाक एलीट सिक्योरिटी यूनिट का रहस्य
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की सुरक्षा दुनिया में सबसे अभेद्य मानी जाती है. रूस की एलीट सिक्योरिटी यूनिट, फेडरल प्रोटेक्शन सर्विस और Zaslon कमांडो अपनी इसी खासियत, ट्रेनिंग और ऑपरेशन मॉडल के लिए लोकप्रिय है. पुतिन की सुरक्षा करने वाला स्टील वॉल की विशेषता क्या है?
Vladimir Putin Security: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सालाना इंडिया-रूस समिट के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन दुनिया के सबसे ज्यादा सुरक्षित नेताओं में गिने जाते हैं. उनकी सुरक्षा सिर्फ बॉडीगार्ड्स तक सीमित नहीं होती बल्कि इसमें विशेष कमांडो यूनिट, मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन, हाइपर-एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, साइबर-कंट्रोल और ऐसी टीमें शामिल होती हैं, जिन्हें दुनिया शायद देख भी नहीं सकती. ऐसे में अहम सवाल यह उठता है कि आखिर कौन है पुतिन की सुरक्षा करने वाला यह स्टील वॉल? इसकी खासियत क्या है? आइए जानते हैं सब कुछ.
पुतिन की पर्सनल सिक्योरिटी का मेन हिस्सा रशियन फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस (FSO) है, जो एक पावरफुल एजेंसी है जिसकी जड़ें सोवियत KGB तक जाती हैं और जो एलीट प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी सर्विस (SBP) की देखरेख करती है. उनकी क्लोज-प्रोटेक्शन टीम के लिए कैंडिडेट उम्र, हाइट, फिटनेस, निशानेबाजी, साइकोलॉजिकल मजबूती, भाषा स्किल और लॉयल्टी के आधार पर छांटे जाते हैं, और प्रेसिडेंट के पास पहुंचने से पहले अक्सर उन्हें सालों की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है. उनके आस-पास दिखने वाले लोग—सूट पहने गार्ड जिनके कान में इयरपीस लगे होते हैं. बस एक बड़े ग्रुप का सिरा होते हैं जिसमें स्नाइपर, इलेक्ट्रॉनिक-वॉरफेयर टीम, रूट एनालिस्ट, मेडिक और कम्युनिकेशन सेल शामिल होते हैं जो कई दिन पहले पहुंच जाते हैं.
पुतिन की सुरक्षा किन तीन स्तंभों पर आधारित है?
1. Federal Protective Service (FSO)
रूस की यह सबसे शक्तिशाली सुरक्षा एजेंसी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद नेताओं और महत्वपूर्ण परमाणु साइटों की सुरक्षा संभालती है. इसकी खासियत यह है कि पूरी एजेंसी सीधे पुतिन को रिपोर्ट करती है. रूस में इसे CIA + Secret Service + NSA का संयुक्त रूप माना जाता है. इसमें लगभग 50,000+ कर्मी हैं. हाई-टेक कम्युनिकेशन, ड्रोन-जैमिंग और 24x7 निगरानी इसकी जिम्मेदारी है.
2. Zaslon Unit
रूस की सबसे गुप्त एलीट कमांडो टीम है. यह यूनिट FSB (Federal Security Service) के तहत काम करती है. Zaslon खासियत यह है कि इसके कमांडो अदृश्य सुरक्षा घेरा बनाते हैं. अत्यंत गोपनीय चेहरे, पहचान, तैनाती की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है. विदेशी मिशनों, आतंकवाद से निपटने और हाई-प्रोफाइल VVIP प्रोटेक्शन में विशेषज्ञता हासिल है.
विदेश दौरों में पुतिन की सुरक्षा का बाहरी घेरा इन्हीं के पास रहता है. स्नाइपर्स, तेज-प्रतिक्रिया दल और काउंटर-असॉल्ट टीमें भी इसमें शामिल हैं. इस टीम के सदस्यों को Spetsnaz-स्तर की ट्रेनिंग, छद्म वेश में सुरक्षा, 360° काउंटर-हमला और दिन-रात, बर्फ-रेगिस्तान सभी परिस्थितियों के लिहाज से इनमें महारत हासिल होता है.
ये भी पढ़ें :गलती से शेयर मत कर देना 19 मिनट 34 सेकेंड का अश्लील वायरल Video, नहीं तो हो सकती है जेल
3. The Presidential Security Service (SBP)
यह पुतिन के सबसे नजदीकी बॉडीगार्ड्स की टीम है. SBP की कई विशेषताएं हैं. इनमें पुतिन के 5–7 मीटर के दायरे में हमेशा 8–12 प्रशिक्षित एजेंट,गोलियों को मोड़ने वाली विशेष ब्रीफकेस शील्ड, कस्टम-बुलेट प्रूफ जैकेट, हाई-फ्रीक्वेंसी कम्युनिकेशन डिवाइस, हमेशा चलता रहने वाला “मोबाइल कमांड रूम शामिल होता है.
4. हाई-टेक वाहन और एस्कॉर्ट सिस्टम
हाई-टेक वाहन और एस्कॉर्ट सिस्टम की ताकत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यह “Aurus Senat” परम-अभेद्य कार, 6 किलो TNT के विस्फोट झेलने में सक्षम है. इसमें एंटी-मिसाइल सिस्टम, बुलेटप्रूफ, आग-रोधी, रन-फ्लैट टायर भी होते हैं.
5. टेक्नोलॉजी से लैस अदृश्य सुरक्षा
इस लेयर में एंटी-ड्रोन डोम, एन्क्रिप्टेड मोबाइल नेटवर्क, साइबर मॉनिटरिंग, जैमिंग शील्ड शामिल होता है.
पुतिन की सुरक्षा क्यों सबसे ज्यादा फुल प्रूफ क्यों?
1. 5 लेयर प्रोटेक्शन मॉडल पर आधारित है. इसमें इन्फ्रा-सर्विलांस लेयर, ड्रोन, कैमरे, फेशियल AI शामिल होतो हैं. आउटर Zaslon लेयर में स्नाइपर और असॉल्ट कमांडो होते है. इंटरमीडिएट Tactical Team में तेजी से फायरिंग यूनिट शामिल होती है. SBP Bodyguard Circle 360° का मानव ढाल बनाने में सक्षम होते हैं. इमीडिएट प्रोटेक्शन शील्ड में ब्रीफकेस गन, शील्ड, जामर और एंटी-ड्रोन सिस्टम होता है.
पुतिन जो भी खाते हैं, उसे एक विशेष टीम टेस्ट करती है. यात्रा पर उनका निजी किचन टीम पहुंचती है. बायो-सिक्योरिटी और मेडिकल यूनिट संभावित बायोलॉजिकल खतरे की जांच करती है. इस यूनिट में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम हमेशा तैनात होती है.
पुतिन पर हमला लगभग असंभव
ऐसा इसलिए कि उनकी सुरक्षा केवल बॉडीगार्ड्स नहीं, बल्कि सबसे खतरनाक कमांडो, सबसे उन्नत टेक्नोलॉजी, दुनिया की सबसे गुप्त एजेंसियां और 24x7 सर्विलांस सिस्टम का संयुक्त पावर पर आधारित है. कई सुरक्षा विशेषज्ञ इसे “दुनिया का सबसे मजबूत VVIP शील्ड” कहते हैं.





