कौन है 'कोरियाई बिहारी'? जिससे मिले जदयू सांसद संजय झा, बोलते हैं फर्राटेदार भोजपुरी और मैथली
'कोरियाई बिहारी' के नाम से मशहूर येचन सी. ली (Yechan C. Lee), जिन्हें चार्ली के नाम से भी जाना जाता है वह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जेडीयू नेता संजय झा ने बुधवार को लंदन में मिले. वीडियो में चार्ली कहते हैं, 'हमें भारतीय संसद के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए बुलाया गया था, और हम तो नर्वस हो रहे थे.
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जेडीयू नेता संजय झा ने बुधवार को लंदन में रहने वाले मशहूर यूट्यूबर येचन सी ली नी चार्ली से मुलाकात की. यह मुलाकात बेहद इनफॉर्मल और खास रही. खुद संजय झा ने इस मुलाकात का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया और लिखा, 'यह मुलाकात कुछ अलग और खास थी.'
वीडियो में सांसद संजय झा और यूट्यूबर चार्ली की हल्की-फुल्की लेकिन कुछ खास बातचीत देखने को मिलती है. चार्ली को उनके ठेठ बिहारी अंदाज़ के लिए इंटरनेट पर 'कोरियन बिहारी' कहा जाता है. उनकी बिहारी और मैथली ने सभी को हैरान कर दिया. यूट्यूबर चार्ली ने संजय झा से फर्राटेदार भोजपुरी और मैथली में बात जिसे सुनकर नेता भी गदगद हो उठे.
जब चार्ली से मिले संजय
मुलाक़ात के दौरान चार्ली ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिलने को 'शानदार अनुभव” बताया. वीडियो में चार्ली कहते हैं, 'हमें भारतीय संसद के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए बुलाया गया था, और हम तो नर्वस हो रहे थे कि आखिर वो हमसे क्यों मिलना चाहते हैं?. संजय झा ने भी चार्ली के अंदाज़ की तारीफ करते हुए कहा, 'ये वाकई एक अनोखा अनुभव था. पहली बार लंदन आया हूं, और यहां चार्ली जैसे युवा को भारतीय संस्कृति से जुड़े देखना गर्व की बात है.'
लंदन में मिला बिहारी टच
चार्ली ने संजय से पूछा, 'आपको लंदन आकर कैसा लग रहा है?. जिस पर संजय झा ने मुस्कराते हुए कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर यहां भी पटना की याद दिलाने वाला बिहारी टच मिलना तो सोने पे सुहागा है.' हालाँकि कुछ लोग यह जानने के लिए एक्साइटेड है कि आखिर येचन सी ली नी चार्ली इतनी आसानी से भोजपुरी कैसे बोल लेते हैं आखिर उनका इंडिया के साथ क्या रिश्ता है.
कौन है 'कोरियन बिहारी'
'कोरियाई बिहारी' के नाम से मशहूर येचन सी. ली (Yechan C. Lee), जिन्हें चार्ली के नाम से भी जाना जाता है, एक यूट्यूबर हैं, जिनका जन्म साउथ कोरिया में हुआ, लेकिन उनका बचपन बिहार के पटना में बीता. उन्होंने वहां अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और बिहारी कल्चर, खासकर भोजपुरी और मैथिली भाषाओं को अपना लिया. चार्ली अपने यूट्यूब चैनल पर बिहारी अंदाज में वीडियो बनाते हैं, जिसमें वे बिहार की संस्कृति, भाषा और खान-पान, जैसे दही-चूड़ा, को बढ़ावा देते हैं. उनकी इस यूनिक स्टाइल ने उन्हें 'कोरियाई बिहारी' का टैग दिलाया.
कैसे येचन सी. ली आए बिहार?
येचन सी. ली, के पिता एक बिजनेसमैन थे, जिन्हें 1990 के दशक में काम के सिलसिले में भारत आना पड़ा। इसके बाद उनका परिवार पटना में बस गया। चार्ली ने अपनी स्कूली पढ़ाई पटना के एक मिशनरी स्कूल में पूरी की, जहां उन्होंने स्थानीय बच्चों के साथ पढ़ाई की और बिहारी संस्कृति को करीब से जाना. उनके बचपन का अधिकांश समय स्थानीय दोस्तों के साथ खेलने, बिहारी डिश जैसे दही-चूड़ा, लिट्टी-चोखा और सत्तू का आनंद लेने में बीता. वे अपने दोस्तों के साथ गंगा घाट पर भी समय बिताते थे. चार्ली ने भोजपुरी और मैथिली भाषाएं सीखीं, जो उनकी बोलचाल और यूट्यूब वीडियो में स्पष्ट झलकती हैं.





