Finance Rules Change: 1 जून से बदल जाएंगे पैसे से जुड़े ये नियम, जानें कैसे आपकी जेब पर होगा असर
Rules Change From 1 June 2025: 1 जून से देश में फाइनेशियल रूल्स बदलने वाले हैं. इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. अगले महीने ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) यानी EPFO 3.0 सिस्टम लॉन्च होगा. इससे PF निकालना आसान हो जाएगा.

1 जून से लागू होंगे EPFO 3.0, आधार अपडेट शुल्क और क्रेडिट कार्ड नियम, जानें कैसे होगा असर आपकी जेब पर
Rules Change From 1 June 2025: भारत सरकार आर्थिक लेनदेन के संबंध में नए नियम जारी करती है. जिसमें कई सारी सुविधाएं शामिल होती हैं. इनका सबका असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. अब सरकार ने जून 2025 के लिए भी नए बदलाव किए हैं.
जानकारी के अनुसार, 1 जून से देश में फाइनेशियल रूल्स बदलने वाले हैं, जिसका असर आप पर होने वाला है. इनमें बैंक एफडी और क्रेडिट कार्ट से जुड़े नियम भी शामिल हैं. इसलिए अभी इसके बारे में जान लेना फायदेमंद होगा.
फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज
1 जून से सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ₹3 करोड़ तक की फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें 4% से 8.4% के बीच निर्धारित करेगा. इससे 5 साल की FD पर ब्याज दर 8.6% से घटकर 8% हो जाएगी. यह फैसला बाजार की मौजूदा आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया है
EPFO 3.0 की शुरुआत
1 जून को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) यानी EPFO 3.0 सिस्टम लॉन्च होगा. इससे PF निकालना आसान हो जाएगा. KYC अपडेट तेज होंगे, और क्लेम जल्दी निपटेंगे. नए ATM जैसे कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे EPF फंड्स तक आसान पहुंच संभव होगी.
आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन
UIDAI ने आधार कार्ड की डेमोग्राफिक डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट करने की मुफ्त सुविधा की डेडलाइन 14 जून 2025 तक बढ़ा दी है. इसके बाद ऑनलाइन अपडेट के लिए ₹25 और ऑफलाइन अपडेट के लिए ₹50 शुल्क लिया जाएगा. आप myAadhaar पोर्टल के जरिए कार्ड अपडेट कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड्स नियम
सेबी ने 1 जून से ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स के लिए कट-ऑफ टाइमिंग में बदलाव किया है. नए नियम के मुताबिक, ऑनलाइन लेन-देन के लिए कट-ऑफ समय 7 बजे तक होगा, जबकि ऑफलाइन लेन-देन के लिए यह 3 बजे तक होगा. इससे निवेशकों को बेहतर NAV प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
Axis Bank 20 जून से अपने REWARDS क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलाव करेगा. इनमें रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित करने के नियम, मर्चेंट कैटेगरी में बदलाव और रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैधता में परिवर्तन शामिल हैं. साथ ही Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर Myntra पर खरीदारी पर कैशबैक बढ़ाया जाएगा, लेकिन एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :हर महीने 3500 में बिकते थे हिंदुस्तान के राज! महिला 'पत्रकार' के जाल में फंसा CRPF जवान
LPG सिलेंडर की कीमत
तेल कंपनियां हर महीने के 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. मई में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 17 रुपये की कटौती की गई थी.