Viral Bhabhi के बाद ये 12 घंटे में 2 मिलियन वाले VIDEO का माजरा क्या? सोशल पर फिर मचा गदर, जमकर शेयर हो रहे लिंक
सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने देखते ही देखते इंटरनेट पर हलचल मचा दी. दावा किया जा रहा है कि इस क्लिप को अपलोड हुए महज 12 घंटे ही हुए थे और तब तक इसे 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके थे. तेजी से बढ़ते व्यूज और लगातार शेयर हो रही क्लिप्स ने यूजर्स की जिज्ञासा और बहस दोनों को हवा दे दी है. वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं, जिस वजह से यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.
सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसने कुछ ही घंटों में इंटरनेट का माहौल गरमा दिया. दावा किया जा रहा है कि इस क्लिप को अपलोड हुए सिर्फ 12 घंटे ही हुए थे और तब तक इसे 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका था. वीडियो में नजर आ रहे एक लड़के और उससे उम्र में बड़ी दिख रही लड़की को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इसी वजह से यूजर्स के बीच सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर इस वायरल वीडियो में दिख रही लड़की कौन है? इतना ही नहीं, इस वीडियो को देख यूजर्स कह रहे इसके आगे तो वायरल भाभी फेल है?
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल हो रही क्लिप में एक लड़का और उससे उम्र में बड़ी नजर आ रही लड़की दिखाई दे रही है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं और एक सीन में लड़का लड़की को किस करता हुआ नजर आता है. बैकग्राउंड में एक ग़ज़ल बज रही है, जो वीडियो को और भी भावुक बना रही है.
वीडियो में दिख रही लड़की कौन?
सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर 12 घंटे में 2 मिलियन व्यूज वाले इस वीडियो में नजर आ रही लड़की कौन है? इसी जिज्ञासा ने लोगों को वीडियो बार-बार देखने और शेयर करने पर मजबूर कर दिया है. कुछ यूजर्स तो यहां तक लिख रहे हैं कि “इसके आगे तो वायरल भाभी वाले वीडियो भी फीके लगते हैं.”
सोशल मीडिया पर क्यों मचा बवाल?
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इसकी छोटी-छोटी क्लिप्स शेयर की जाने लगीं. कई पोस्ट्स में लिखा गया-“वो कांड वाला वीडियो मिल गया, जिसने 12 घंटे में 2M व्यूज बटोर लिए.” लोग एक-दूसरे को टैग कर वीडियो देखने और राय देने के लिए कह रहे हैं. यही वजह है कि कुछ ही समय में यह क्लिप चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई.
अश्लीलता या गलतफहमी?
वीडियो को लेकर यूजर्स की राय बंटी हुई है. कुछ लोग इसे आपत्तिजनक और अश्लील हरकत बता रहे हैं, जबकि कई यूजर्स बिना सच्चाई जाने किसी नतीजे पर पहुंचने से बचने की सलाह दे रहे हैं. निखिल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “हो सकता है वो भाई-बहन हों.” इस पर जवाब में किसी अन्य यूजर ने लिखा, “हरकतों से ऐसा लगता है?” इस तरह के कमेंट्स ने बहस को और तेज कर दिया है.
क्या है वीडियो की हकीकत?
फिलहाल इस वायरल वीडियो की न तो किसी आधिकारिक स्रोत से पुष्टि हुई है और न ही इसमें नजर आ रहे लोगों की पहचान साफ हो पाई है. इसलिए इस पूरे मामले को लेकर किसी भी तरह का दावा करना जल्दबाजी होगी. स्टेट मिरर हिंदी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.





