कौन है समय रैना का 'पनौती दोस्त', जिसने IndiGo की लगा दी वाट? वीडियो वायरल होने पर सोशल में बना नया तमाशा!
इस महीने IndiGo पर मुसीबतों की झड़ी लगी है- 5000 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल, यात्री सोशल मीडिया पर फट पड़े. लेकिन गुस्से के बीच इंटरनेट ने इसे कॉमेडी शो में बदल दिया. एक वायरल वीडियो में समय रैना के दोस्त ने मजाक में कहा था. 'मैं जहां जाता हूं, सब बंद हो जाता है.' संयोग से उसके आते ही फ्लाइट लेट हुई, और लोगों ने उसी को IndiGo की 'पनौती' घोषित कर दिया.
इंडिगो एयरलाइन इस महीने जैसे तूफान से गुजर रही है. करीब 5000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं और यात्री सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा फाड़ कर निकाल रहे हैं. कोई सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है, कोई कंपनी की पॉलिसी पर उंगली उठा रहा है. लेकिन असली मज़ा तो तब आया जब इंटरनेट ने अपनी ही थ्योरी गढ़ दी. सोशल मीडिया का ऊंट जिस करवट बैठा…उसने पूरा मामला कॉमेडी शो में बदल दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
जी हां, अब इंडिगो की हालत के लिए लोग समय रैना के ‘पनौती’ दोस्त को जिम्मेदार बता रहे हैं! वही दोस्त, जिसने पहले ही दावा किया था कि “मैं जहां जाता हूं, सब बंद हो जाता है और इत्तेफाक देखिए वह शख्स फ्लाइट में आया, और उसी के बाद फ्लाइट लेट! इस कनेक्शन ने नेटिज़न्स को ऐसा माल मिला कि वो इंटरनेट हिला रहे हैं.
समय रैना का मजेदार खुलासा - 'मैं नहीं, वही असली पनौती है!'
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी इंडिगो फ्लाइट में देरी का कारण एक मजेदार वाकये से जोड़ते दिखे. उन्होंने बताया कि फ्लाइट में उनकी मुलाकात उसी व्यक्ति से हो गई जिसने पहले उनके शो को ‘पनौती’ बोलकर बदनाम किया था. रैना ने मज़ाक में कहा कि मैं पनौती नहीं हूं, वो है असली पनौती… उसके मिलते ही फ्लाइट लेट हो गई. फैंस इसे सुनकर लोटपोट हो गए, क्योंकि सोशल मीडिया पर वही शख्स अब हर ‘अशुभ’ घटना का कारण बताया जा रहा है और इंडिगो की फ्लाइट देरी इसका ताज़ा नमूना.
वायरल वीडियो: वही शख्स जिसने कहा था-'जहां जाता हूं, सब बंद हो जाता है'
एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें समय रैना फ्लाइट में बैठे हैं और तभी वही ‘फेमस पनौती’ उनसे मिलने आता है. यह वही शख्स है जो उनके विवादित शो के दौरान सुर्खियों में आया था. उसने समय रैना से कहा था. जहां मैं जाता हूं वो बंद हो जाता है. मेरी कंपनी बंद हो गई, मेरा स्कूल/कॉलेज बंद हो गया… भाई, तुम्हारा शो बंद न करा दूं.”
और मजे की बात? रैना का शो सच में बंद हो गया था!
यही वजह है कि अब लोग मजाक में कह रहे हैं कि इंडिगो की 5000 फ्लाइट्स इसलिए कैंसिल हुई हैं क्योंकि इस भाई की ‘एंट्री’ ने एयरलाइन की किस्मत ही पलट दी. सोशल मीडिया के ताबड़तोड़ रिएक्शन- "भाई, मेरे दुश्मन के घर भी चले जाओ! वीडियो को emotion_vibes4u इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है और इसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन पूरी तरह से मस्ती में डूबा पड़ा है.
वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?
'भाई, एक बार मेरे दुश्मन के घर भी चले जाओ.' इंडिगो की फील्डिंग सेट है भाई! इसे पाकिस्तान भेज दो… सबसे बड़ा दुश्मन खुद ही बर्बाद हो जाएगा.' ये रिएक्शन देखकर साफ है कि लोग इंडिगो की परेशानियों को भी मजाक में बदलने का मौका नहीं छोड़ रहे. फ्लाइट देरी और कैंसिलेशन की असल वजहें चाहे जो भी हों—सिस्टम की दिक्कत, मैनेजमेंट की गलती या ऑपरेशनल मुद्दे लेकिन सोशल मीडिया ने इसे कॉमिकल थ्योरी में बदल दिया है, और समय रैना का यह वीडियो इस हफ्ते का सबसे जबरदस्त वायरल कंटेंट बन गया है.





