कर्नाटक की इमारतों पर लटकी मिस्ट्री महिला कौन? सोशल मीडिया पोस्ट ने खोला राज, AI ने की मदद
बेंगलुरु में रहने वाली महिला ने बताया कि जब भी वह बेंगलुरु से बाहर कर्नाटक के अन्य हिस्सों में यात्रा करती थीं, उन्हें एक अजीब सी तस्वीर बार-बार दिखाई देती थी. यह तस्वीर एक साड़ी पहने महिला की थी, जिसकी आंखों में गाढ़ा काजल लगा हुआ था और जिसे निर्माणाधीन इमारतों से लटकाया गया था. इस पोस्टर को कई बार देखने के बाद उनकी जिज्ञासा बढ़ गई.
Viral Poster : अगर आप किसी शहर की सड़कों पर ध्यान से नजर डालें, तो वहां सिर्फ ट्रैफिक या इमारतें ही नहीं दिखतीं, बल्कि कई अनकही कहानियां भी सामने आती हैं. नए रेस्तरां, अनजान बाजार, ऑटो रिक्शा के पीछे लिखे अजीब संदेश और निर्माणाधीन इमारतें ये सब मिलकर शहर की अलग पहचान बनाते हैं. अक्सर जल्दबाजी में या मोबाइल फोन में उलझे रहने की वजह से ये बातें हमारी नजरों से ओझल रह जाती हैं.
बेंगलुरु में रहने वाली एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी. एक रहस्यमयी पोस्टर, जो बार-बार निर्माणाधीन इमारतों पर दिखाई देता था, अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.
निर्माणाधीन इमारतों पर दिखती रहस्यमयी महिला
बेंगलुरु में रहने वाली महिला ने बताया कि जब भी वह बेंगलुरु से बाहर कर्नाटक के अन्य हिस्सों में यात्रा करती थीं, उन्हें एक अजीब सी तस्वीर बार-बार दिखाई देती थी. यह तस्वीर एक साड़ी पहने महिला की थी, जिसकी आंखों में गाढ़ा काजल लगा हुआ था और जिसे निर्माणाधीन इमारतों से लटकाया गया था. इस पोस्टर को कई बार देखने के बाद उनकी जिज्ञासा बढ़ गई. उन्होंने महिला की पहचान जानने के लिए उसकी तस्वीर खींची और गूगल लेंस के जरिए भी खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
आखिरकार उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस रहस्य को साझा किया. उन्होंने लिखा "मैं इस महिला को कर्नाटक में, बेंगलुरु के बाहर, हर जगह देखती हूं जहां भी निर्माण कार्य चल रहा होता है. मैंने गूगल लेंस पर इस बारे में चर्चा खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. यह कौन है?" 5 जनवरी 2026 को किए गए इस पोस्ट ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. अब तक इस पोस्ट को करीब 32 लाख बार देखा जा चुका है और हजारों यूजर्स ने इस पर अपनी-अपनी राय दी है.
यूजर्स के अलग-अलग दावे
पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा "यह निर्माण कार्य के लिए एक नजरबट्टू है." एक अन्य यूजर ने पोस्टर में दिख रही महिला की पहचान जानने के लिए ग्रोक AI टूल की मदद ली. वहीं तीसरे व्यक्ति ने कहा कि इसे निर्माण स्थलों पर नकारात्मक ऊर्जाओं से बचाव के लिए लटकाया जाता है. एक चौथे यूजर ने लिखा "नजर कवच, लेकिन यह वाकई अजीब है कि लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें ज्यादातर शैतान के आकार का चेहरा है और एक लाल जीभ है. शायद यह एक मीम ट्रेंड है."
AI ने खोला राज
इस रहस्य से पर्दा तब उठा, जब एक यूजर ने इस सवाल का स्क्रीनशॉट एक AI प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. AI ने महिला की पहचान कर्नाटक की यूट्यूबर निहारिका राव के रूप में की. AI के अनुसार साल 2023 के एक वायरल वीडियो क्लिप में निहारिका राव का हैरान करने वाला एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर मीम बन गया था. बाद में स्थानीय लोगों ने उसी मजेदार तस्वीर को बुरी नजर से बचाने के लिए ताबीज के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.





