कौन हैं अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली दुल्हन Saaniya Chandhok? अरबपति परिवार की बेटी ने लंदन से की पढ़ाई, अब चला रही हैं लग्ज़री पेट स्पा
सचिन तेंदुलकर के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है, क्योंकि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की शादी फिक्स हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन मार्च के महीने में Saaniya Chandhok के साथ सात फेरे लेंगे. अब ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी दुल्हन हैं कौन.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वजह उनकी होने वाली दुल्हन सानिया चंदोक हैं, जिनसे वह जल्द ही शादी रचाने वाले हैं. पिछले साल दोनों ने अगस्त के महीने में सगाई की थी.
अब मार्च 2026 में शादी रचाने वाले हैं. अब ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वह हैं कौन.अरबपति कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सानिया सिर्फ एक “स्टार किड की पार्टनर” नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी पढ़ाई और करियर के दम पर अलग पहचान बनाई है.
instagram-@saniya_chandok10
कौन हैं Saaniya Chandhok?
सानिया चंदोक का ताल्लुक मुंबई के मशहूर बिजनेस मैन रवि घई के परिवार से है. रवि घई ग्रेविस ग्रुप के संस्थापक हैं, जिसके तहत क्वालिटी आइसक्रीम, ब्रुकलिन क्रीमरी और मरीन ड्राइव पर स्थित इंटरकॉन्टिनेंटल होटल जैसे बड़े और जाने-माने ब्रांड आते हैं. सानिया का जन्म मुंबई में हुआ और उनकी शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से हुई.
लंदन से की है पढ़ाई
स्कूल खत्म करने के बाद सानिया आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गई. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE) से बिज़नेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया, जिसे उन्होंने साल 2020 में पूरा किया. इस पढ़ाई के दौरान उन्हें बिज़नेस की अच्छी समझ और सही फैसले लेने की सोच विकसित करने का मौका मिला.
बिज़नेस के साथ जानवरों से खास रिश्ता
सानिया को शुरू से ही जानवरों से खास लगाव रहा है. इसी प्यार को सही दिशा देने के लिए उन्होंने साल 2024 में वर्ल्डवाइड वेटरनरी सर्विस के ABC प्रोग्राम से वेटरनरी टेक्नीशियन की ट्रेनिंग ली. इस ट्रेनिंग के दौरान सानिया को जानवरों की देखभाल से जुड़ा प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिला, जिससे वह उनके हेल्थ और जरूरतों को बेहतर तरीके से समझ सकीं.
x-@irfan_speak786
Mr. Paws ब्रांड की डायरेक्टर
2022 में सानिया ने अपने सपने को सच कर दिखाया और Mr. Paws Pet Spa & Store LLP की शुरुआत की. यह मुंबई में मौजूद एक खास पेट केयर ब्रांड है, जो लग्ज़री ग्रूमिंग और देखभाल की सर्विस के लिए जाना जाता है. सानिया इस कंपनी की पार्टनर और डायरेक्टर हैं. यह जगह सिर्फ पालतू जानवरों को नहलाने या सजाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां एक्सपर्ट वेटरनरी केयर के साथ प्रीमियम ग्रूमिंग की सर्विस भी मिलती है. बहुत कम समय में ही यह ब्रांड भारत की तेजी से बढ़ती पेट केयर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुका है.
x-@AmberHeardUSA
कितने करोड़ की हैं मालकिन
सानिया चंदोक करोड़ों की मालकिन हैं. वह अपने काम से मोटी कमाई करती हैं. उनकी नेटर्थ तकरीबन 1-4 करोड़ के बीच बताई जाती है यह कमाई उन्होंने अपने पेट केयर बिज़नेस से की है.





