Begin typing your search...

Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस परेड में होना है शामिल? यहां जानें टिकट प्रोसेस, EU के टॉप लीडर होंगे खास मेहमान

भारत 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस पूरे गौरव और उत्साह के साथ मनाएगा. नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड में सशस्त्र बलों, राज्यों की झांकियों और स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी. इस साल यूरोपीय संघ की टॉप लीडरशिप उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा चीफ गेस्ट होंगी, जो इसे ऐतिहासिक बनाएगा. पहली बार भारतीय सेना की रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर का पशु दल भी परेड में शामिल होगा.

Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस परेड में होना है शामिल? यहां जानें टिकट प्रोसेस, EU के टॉप लीडर होंगे खास मेहमान
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Jan 2026 1:27 PM IST

Republic Day 2026: भारत 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाएगा. इस दिन नई दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ कहलाता था) पर हर साल की तरह भव्य परेड आयोजित की जाएगी. इस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियां, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रंग-बिरंगी सांस्कृतिक झांकियां, स्कूली बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियां और नागरिक दल हिस्सा लेंगे. पूरा समारोह बहुत ही अनुशासित और शानदार तरीके से होता है.

इस उत्सव का समापन कुछ दिन बाद विजय चौक पर होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के साथ होता है, जिसमें सैन्य बैंड की सुंदर धुनें और रोशनी का खेल देखने लायक होता है. अगर आप भी इस बार गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनना चाहते है तो उससे पहले उसके नियम जाने लें. जिसमें ऑनलाइन टिकट से ऑफलाइन टिकट खरीदने की प्रक्रिया शामिल है.

टिकट कैसे और कब बुक करें

इस बार सभी कार्यक्रमों (परेड, फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट) के टिकट 5 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक बेचे जाएंगे. टिकट जल्दी खत्म हो जाते हैं, इसलिए कोटा खत्म होने से पहले ही बुकिंग कर लेनी चाहिए.

ऑनलाइन बुकिंग

आप आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर या 'आमंत्रण' नाम के मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. हर दिन बुकिंग सुबह ठीक 9 बजे शुरू होती है और कोटा खत्म होने तक चलती है. परेड देखने जाते समय जिस फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि) से बुकिंग की है, वही ओरिजनल आईडी साथ ले जाना जरूरी है बिना इसके एंट्री नहीं मिलेगी.

ऑफलाइन बुकिंग

दिल्ली में कई जगहों पर ऑफलाइन काउंटर खुलेंगे. ये काउंटर 5 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेंगे. जिसका समय है सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक.

मुख्य स्थान: सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, संसद भवन का स्वागत कक्ष (Reception), प्रगति मैदान (गेट नंबर 1 के पास), राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास.

इस साल कौन होंगे चीफ गेस्ट

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस चीफ गेस्ट के तौर पर यूरोपीय संघ (European Union - EU) के दो टॉप लीडर होंगे उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) यूरोपीय आयोग (European Commission) की अध्यक्ष और एंटोनियो कोस्टा (António Costa) – यूरोपीय परिषद (European Council) के अध्यक्ष. यह एक ऐतिहासिक फैसले के तहत लिया गया है. यह पहली बार है जब गणतंत्र दिवस परेड में यूरोपीय संघ के टॉप लीडरशिप को एक साथ चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है. इससे पहले कभी EU के नेता इस भूमिका में नहीं आए हैं. यह कदम भारत और EU के बीच बढ़ते रणनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने का प्रतीक है, खासकर भारत-EU मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement - FTA) की बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए.

क्या होगा खास?

यह दिन भारत के संविधान और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने का अवसर होता है. इस साल एक बहुत ही विशेष होगा पहली बार भारतीय सेना की रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर (RVC) का एक खास पशु दल परेड में शामिल होगा. यह दल देश की रक्षा और कठिन इलाकों में पशुओं की महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देगा. इस दल में शामिल होंगे: दो बैक्ट्रियन ऊंट (दो कूबड़ वाले ऊंट), चार ज़ांस्कर पोनी (हिमालयी इलाके के मजबूत छोटे घोड़े), चार शिकारी पक्षी (जैसे बाज या ईगल), दस भारतीय नस्ल के सैन्य कुत्ते, और छह पारंपरिक सैन्य कुत्ते जो लंबे समय से सेवा में हैं.यह देखना बहुत ही रोचक और गर्व की बात होगी.

दर्शकों के लिए कुछ उपयोगी सलाह

टिकटों की संख्या सीमित होती है और पिछले कई सालों से देखा गया है कि ये कुछ ही घंटों या दिनों में बिक जाते हैं इसलिए जैसे ही बुकिंग खुले, तुरंत कोशिश करें. परेड स्थल पर प्रवेश के लिए वही सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ रखें जो बुकिंग के समय इस्तेमाल किया था. सुरक्षा जांच में समय लगता है और अच्छी सीट पाने के लिए जल्दी पहुंचना बेहतर होता है इसलिए कार्यक्रम शुरू होने से काफी पहले (कम से कम 2-3 घंटे पहले) पहुंच जाएं. पिछले साल (2025) में टिकटों की बहुत ज्यादा मांग देखी गई थी इसलिए रक्षा मंत्रालय ने लोगों को ज्यादा मौका देने के लिए 23 जनवरी को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए भी अलग से पास जारी किए थे. इस बार भी जरूरत पड़ी तो ऐसा हो सकता है.

IndiaDELHI NEWS
अगला लेख