Begin typing your search...

D K Shivakumar की 'वो' बहन, जिसने ठगे करोड़ों रुपये, ऐसे देती थी लोगों को चकमा

ऐश्वर्या गौड़ खुद को डी.के. सुरेश और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार की बहन बताती थी. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. ऐश्वर्या हाई रिटर्न का वादा करके कई लोगों से 20 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुकी है.

D K Shivakumar की वो बहन, जिसने ठगे करोड़ों रुपये, ऐसे देती थी लोगों को चकमा
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 April 2025 12:11 PM IST

कर्नाटक की राजनीति में एक बड़ा नाम माने जाने वाले कांग्रेस नेता और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह है उनकी बहन. हाल ही में सामने आई एक चौंकाने वाली घटना में डी. के. शिवकुमार की कथित बहन पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा है.

बताया जा रहा है कि उन्होंने लोगों को बड़े-बड़े निवेश और मुनाफे का झांसा देकर भरोसे में लिया और फिर उन्हें ठगा. किस तरह से उन्होंने यह जाल बुना और किस चालाकी से लोगों को चकमा दिया, यह मामला अब जांच एजेंसियों की रडार पर है. आइए जानते हैं इस धोखाधड़ी की पूरी कहानी.

ऐसे बनाती थी निशाना

लोगों को ठगने के लिए ऐश्वर्या खुद को एक अमीर रियल एस्टेट डीलर बताती थी. इसके लिए वह लग्जरी होटल के सुइट बुक करती थी, ताकि सामने वाली पार्टी को लगे कि वह असलियत में अमीर है. इतना ही नहीं, वह अपने साथ बॉडीगार्ड्स भी रखती थी. इसके अलावा, वह हमेशा अलग-अलग और महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करती थी.

इन लोगों को ठगा

ऐश्वर्या ने डीके शिवकुमार की बहन बताकर बेंगलुरु के एक ज्वेलर से 9.82 करोड़ रुपये का सोना ठगा. इसके अलावा, वह मांड्या में दो प्लास्टिक सर्जन, एक ऑब्स्टट्रिशन और एक व्यवसायी के परिवार को अपने जाल में फंसाया है.

काग्रेंस के बड़े नेताओं के साथ भी किया धोखा

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने ऐश्वर्या गौड़ा के पास से 2.25 करोड़ रुपये का नकद बरामद किया है. इस मामले में कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी और कांग्रेस नेता थिब्बेगौड़ा का नाम भी शामिल है, क्योंकि उसने इन लोगों से 80 करोड़ रूपये का लेनदेन किया था.

ईडी ने किया गिरफ्तार

ऐश्वर्या गौड़ खुद को डी.के. सुरेश और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार की बहन बताती थी. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. ऐश्वर्या हाई रिटर्न का वादा करके कई लोगों से 20 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुकी है.

India News
अगला लेख