Begin typing your search...

मास्क्ड आधार कार्ड क्‍या होता है, जानें इसके फायदे और डाउनलोड प्रोसेस?

Masked Aadhaar Card: भारत सरकार की ओर से आधार कार्ड के अलावा मास्क्ड आधार कार्ड भी जारी किए जाते हैं. जिसमें शुरुआत के चार अंक छिपे होते हैं और बस लास्ट के 4 नंबर दिखाई देते हैं. इससे आपको 12 अंकों को बताना भी नहीं होगा और दूसरे तक जानकारी भी पहुंच जाएगी. आप पुराने कार्ड की जगह मास्क्ड आधार कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं.

मास्क्ड आधार कार्ड क्‍या होता है, जानें इसके फायदे और डाउनलोड प्रोसेस?
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 4 March 2025 11:44 AM IST

Masked Aadhaar Card: देश के किसी भी नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण आईडी प्रूफ है. इसमें व्यक्ति के घर के एड्रेस से लेकर मोबाइल नंबर और माता-पिता का नाम तक लिखा होता है. सरकार की योजना हो या स्कूल-कॉलेज में एडमिशन करवाना हर जगह हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, इसके बिना कोई भी काम संभव नहीं है. समय-समय पर कार्ड को अपडेट करना भी जरूरी होता है.

भारत सरकार की ओर से दो तरह के आधार कार्ड जारी किए जाते हैं. जिसमें एक नॉर्मल कार्ड और एक मास्क्ड आधार कार्ड होता है. इन दोनों ही कार्ड का इस्तेमाल हम करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मास्क्ड आधार क्या है? यह कैसे डाउनलोड किया जा सकता है. आगे हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

नॉर्मल से कितना अलग है मास्क्ड आधार?

आधार कार्ड में 12 अंक लिखे होते हैं. वहीं मास्क्ड आधार में 12 अंक तो लिखे होते हैं, लेकिन लास्ट के सिर्फ चार डिजिट ही दिखाई देते हैं, कार्ड के आगे के 8 अंक एक्स (X) लिखा होता है. इसमें बिना पूरे नंबर को शेयर किए दूसरे को अपनी जानकारी दे सकते हैं. अगर गलती से आपका मास्क्ड खो भी जाता है तो उसका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

मास्क्ड आधार में नॉर्मल कार्ड की तरह नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग और क्यूआर कोड आदि होते हैं. इसका फायदा यह है कि आपको 12 अंकों को बताना भी नहीं होगा और दूसरे तक जानकारी भी पहुंच जाएगी. आप पुराने कार्ड की जगह मास्क्ड आधार कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं. इसे आप एक स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद आधार डाउनलोड पर क्लिक करें.
  • आधार, नामांकरण ऑप्शन पर जाएं और Masked आधार पर क्लिक करें.
  • पूछी गई डिटेल भरें और सबमिट कर दें.
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालें और प्रोसेस को आगे बढ़ाएं.
  • कुछ डिटेल डालें और आधार डाउनलोड पर क्लीक करें.
  • इसके बाद आपको मास्क्ड आधार कार्ड प्राप्त हो जाएगा.
  • मास्क्ड आधार को आप होटल, एयरपोर्ट, रेल यात्रा. सरकारी योजना समेत जहां पर आईडी प्रूफ की जरूरत हो वहां इस्तेमाल कर सकते हैं.
India News
अगला लेख