Weather Update : दिल्ली-लखनऊ समेत 10 बड़े शहरों में घने कोहरे की चेतावनी, यूपी में शीत लहर का रेड अलर्ट
उत्तर भारत में दिसंबर का पहला सप्ताह कड़ाके की ठंड और शीत लहर के नाम रहा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 6 दिसंबर 2025 के लिए दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, चंडीगढ़, देहरादून, शिमला, मनाली और नैनीताल समेत 10 बड़े शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सुबह दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह सकती है, जिससे वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
6 December Weather Updaate : उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में इस वक्त कड़ाके की ठंड और शीत लहर चल रही है. कई शहरों में तापमान बहुत नीचे चला गया है, लोग कंपकंपी से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन इसी बीच देश के चार राज्य ऐसे भी हैं, जहां बारिश होने वाली है, जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही उत्तर भारत के 10 बड़े शहरों में घना कोहरा छाने की चेतावनी भी जारी की गई है, जिससे सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो सकता है. सुबह के समय हवा भी 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिससे ठिठुरन और बढ़ जाएगी.
इन चार राज्यों में बारिश से मुश्किलें बढ़ेंगीमौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में अगले कुछ दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है. खासकर हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड बहुत ज्यादा हो जाएगी. वहां कई जगहों पर दिन का तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा, और रात का तापमान तो 5 डिग्री या उससे भी कम हो सकता है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
इन शहरों में है अलर्ट
उत्तर भारत के इन 10 शहरों में घने कोहरे का अलर्टउत्तर भारत में घना कोहरा छाने से दृश्यता बहुत कम हो जाएगी. इन शहरों में कोहरे का सबसे ज्यादा असर रहेगा- दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, चंडीगढ़, देहरादून, शिमला, मनाली और नैनीताल. अगर आपको इन शहरों में या इनके आसपास सफर करना है तो सुबह-शाम बहुत सावधानी से गाड़ी चलाएं. फॉग लाइट जलाएं और तेज रफ्तार से बिल्कुल बचें.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में अभी भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब है. शुक्रवार को भी हवा 'बेहद खराब' श्रेणी में रही और शनिवार को इसमें और बिगाड़ होने की संभावना है. ठंड भी पूरी तरह से अपना असर दिखा रही है. अधिकतम तापमान: लगभग 24 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान: लगभग 7 डिग्री सेल्सियस. सुबह घना कोहरा और ठंडी हवाएं रहेंगी, इसलिए गर्म कपड़े जरूर पहन कर निकलें.
उत्तर प्रदेश-बिहार
उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर और बढ़ने वाला है. कानपुर, बरेली, आगरा, टुंडला, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर समेत कई शहरों में शीत लहर चलेगी. दिन और रात दोनों में तापमान में और गिरावट आएगी. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. बिहार में भी अगला पूरा सप्ताह बहुत ठंडा रहने वाला है. कई जिलों में तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट संभव है. पटना, भोजपुर, सारण, बक्सर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में ठंड सबसे ज्यादा सताएगी. सांस की बीमारी या पुरानी बीमारी वाले लोग घर से बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतें.
झारखंड और राजस्थान
झारखंड में 6 दिसंबर से शीत लहर शुरू हो रही है. पलामू, चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो सहित 12 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहेगा. अगले 48 घंटे बहुत ठंडे रहेंगे. राजस्थान के उत्तरी इलाकों में भी ठंड बढ़ने वाली है. खासकर शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, झुंझुनू, चूरू आदि) में रात का तापमान 3 से 5 डिग्री तक पहुंच सकता है और कहीं-कहीं शीत लहर भी चल सकती है. दिन में भी हवा ठंडी रहेगी, इसलिए गर्म कपड़ों की पूरी तैयारी रखें.





