Begin typing your search...

लोकल ट्रेन बनी अखाड़ा! ट्रेन में महिला के साथ मारपीट का Video Viral होने पर भड़के यूजर्स

इस बात का पता ही नहीं चलता कि मुबंई लोकल ट्रेन कब अखाड़ा बन जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स महिला को बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, लोगों के रोकने के बाद भी वह नहीं रुकता है.

लोकल ट्रेन बनी अखाड़ा! ट्रेन में महिला के साथ मारपीट का Video Viral होने पर भड़के यूजर्स
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 May 2025 7:52 PM IST

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें रोज़ लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है, लेकिन कभी-कभी यह सफर सिर्फ स्टेशनों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि घटनाओं से भर जाता है.16 मई के दिन कांजुरमार्ग और कल्याण स्टेशन के बीच चल रही लोकल ट्रेन में एक ऐसा ही वाकया हुआ जिसने यात्रियों को चौंका दिया.

घटना उस समय शुरू हुई जब एक पुरुष यात्री दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित कोच में चढ़ गया. उसी कोच में मौजूद एक महिला ने उसके चढ़ने पर आपत्ति जताई, जो नियमों के मुताबिक सही था. लेकिन उसके इस सवाल ने कुछ ही पलों में माहौल को बदल दिया और बात बहस और लड़ाई तक पहुंच गई.

महिला के साथ की मारपीट

इसके बाद बहस इतनी तेज़ हो गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि वह शख्स महिला को मारने लगा. अन्य यात्रियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन हमला रुक नहीं रहा था. बाद में वह व्यक्ति मुंब्रा स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया और फरार हो गया.

रेलवे पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी

घटना की सूचना मिलते ही सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संयुक्त रूप से मामला दर्ज किया. अब वे उस आरोपी की तलाश कर रहे हैं, जिसने कथित रूप से हमला किया. रेलवे प्रशासन ने कहा है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और आरक्षित डिब्बों में अनुशासन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है. भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.यह घटना एक बार फिर बताती है कि ट्रेन में नियमों की अनदेखी और भावनात्मक टकराव, कैसे यात्रियों के लिए खतरा बन सकता है.

India News
अगला लेख