Begin typing your search...

मराठी में बात करें या हिंदी में.... राज्यसभा के लिए नामित होने पर उज्ज्वल निकम से फोन पर बोले PM Modi

राज्यसभा के लिए नामित होने से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम को फोन कर खुद यह सूचना दी. मराठी में हुई इस बातचीत में पीएम ने उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सौंपी गई यह जिम्मेदारी बताई. उज्ज्वल निकम ने खुशी-खुशी इसे स्वीकार किया. 26/11 मुंबई हमलों समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों में अभियोजन कर चुके निकम को संविधान और न्याय क्षेत्र में उनके योगदान के लिए यह सम्मान मिला है.

मराठी में बात करें या हिंदी में.... राज्यसभा के लिए नामित होने पर उज्ज्वल निकम से फोन पर बोले PM Modi
X
( Image Source:  Social Media )

Ujjwal Nikam PM Modi Marathi conversation: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले और 1993 बॉम्बे ब्लास्ट जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में सरकारी वकील रहे उज्ज्वल देवोराव निकम को राज्यसभा के लिए नामित किया है. इस महत्वपूर्ण घोषणा से कुछ घंटे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निकम को फोन कर यह जानकारी दी.

उज्ज्वल निकम ने बताया कि शनिवार को पीएम मोदी ने उन्हें फोन किया और मजाक में पूछा कि हिंदी में बात करें या मराठी में? इस पर दोनों हंस पड़े और फिर प्रधानमंत्री ने मराठी में बातचीत करते हुए बताया कि राष्ट्रपति उन्हें एक नई ज़िम्मेदारी सौंपना चाहती हैं. निकम ने बताया, “जैसे ही उन्होंने बताया कि मुझे राज्यसभा में नामित किया जा रहा है, मैंने तुरंत हां कर दी.”

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, उज्ज्वल निकम के अलावा पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला, इतिहासकार मीना कुमारी जैन और शिक्षक-राजनीतिज्ञ सी. सदानंदन मास्टर को भी राज्यसभा के लिए नामित किया गया है.

"उज्ज्वल निकम की न्यायिक क्षेत्र और संविधान के प्रति निष्ठा प्रेरणादायक है"

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर उज्ज्वल निकम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "उज्ज्वल निकम की न्यायिक क्षेत्र और हमारे संविधान के प्रति निष्ठा प्रेरणादायक है. उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. अपने करियर के दौरान उन्होंने संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करने और आम नागरिकों को गरिमा के साथ न्याय दिलाने का कार्य किया है."

“मैं संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “राष्ट्रपति द्वारा उन्हें राज्यसभा में नामित किया जाना अत्यंत प्रसन्नता की बात है. मैं उनके संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं.” बता दें कि उज्ज्वल निकम का नाम देश के सबसे प्रमुख और निर्भीक वकीलों में लिया जाता है, जिन्होंने कई जघन्य अपराधों के मामलों में सफलता पूर्वक अभियोजन किया और न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखा.

India News
अगला लेख