Begin typing your search...

'कल फिर कॉल करना नहीं तो इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर चकरा जाएगा', Tariff विवाद के बीच ट्रंप ने किया हैरान कर देने वाला दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है कि उनकी सीधी दखलअंदाजी के चलते इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध टल गया था. उन्होंने कहा कि जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर था और "ऑपरेशन सिंदूर" चल रहा था, तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर हालात को काबू में किया.

कल फिर कॉल करना नहीं तो इतना टैरिफ लगाऊंगा कि सिर चकरा जाएगा, Tariff विवाद के बीच ट्रंप ने किया हैरान कर देने वाला दावा
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Aug 2025 11:06 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है कि उनकी सीधी दखलअंदाजी के चलते इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध टल गया था. उन्होंने कहा कि जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर था और "ऑपरेशन सिंदूर" चल रहा था, तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर हालात को काबू में किया.

व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत को कड़े टैरिफ की चेतावनी दी और साफ कर दिया कि जब तक विवाद खत्म नहीं होता, तब तक कोई ट्रेड डील नहीं होगी. उनका दावा है कि उनकी चेतावनी के महज 5 घंटे बाद दोनों देशों ने पीछे हटना शुरू कर दिया.

ट्रंप का मोदी से बातचीत का किस्सा

ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रहा था. मैंने कहा कि ये पाकिस्तान के साथ क्या चल रहा है...नफरत बहुत ज्यादा थी. ये लंबे समय से चलता आ रहा है, कभी अलग नामों से, लेकिन सैकड़ों साल से यही स्थिति है.'

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को चेतावनी दी थी, 'मैंने कहा कि मैं तुम्हारे साथ कोई ट्रेड डील नहीं करूंगा... तुम लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाओगे. मैंने कहा कि मुझे कल वापस कॉल करना, वरना हम तुम्हारे ऊपर इतने ऊंचे टैरिफ लगा देंगे कि तुम्हारा सिर चकरा जाएगा.

'5 घंटे में शांत हुए हालात'

ट्रंप का दावा है कि उनकी बातचीत के महज पांच घंटे बाद ही दोनों देशों ने तनाव कम कर दिया. उन्होंने कहा, 'यह मामला खत्म हो गया. अब हो सकता है कि यह फिर शुरू हो, मुझे नहीं पता. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे फिर रोक दूंगा. हम इस तरह की चीजें होने नहीं दे सकते.'

ट्रंप का दावा- कई लड़ाकू विमान गिराए गए

ट्रंप ने यह भी कहा कि इस टकराव के दौरान कई लड़ाकू विमान गिराए गए थे. उन्होंने दावा किया, “यह अच्छी बात नहीं है. 150 मिलियन डॉलर के विमान गिरा दिए गए. बहुत सारे – शायद सात, या इससे भी ज्यादा. असली संख्या कभी नहीं बताई गई।” हालांकि, उन्होंने कोई सबूत या आधिकारिक स्रोत का हवाला नहीं दिया.

रूस-यूक्रेन युद्ध से तुलना

ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के इस तनाव की तुलना रूस-यूक्रेन युद्ध से की. उन्होंने कहा, 'जैसे रूस और यूक्रेन दुनिया को विश्व युद्ध की तरफ खींच रहे थे, वैसे ही भारत और पाकिस्तान परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहे थे. हालांकि, भारत ने बार-बार ट्रंप के ऐसे दावों को खारिज किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ही स्पष्ट किया था कि युद्ध विराम भारत की अपनी सामरिक रणनीति का हिस्सा था और इसमें किसी बाहरी दबाव की भूमिका नहीं थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में यह साफ कर दिया था कि भारत किसी तीसरे पक्ष के दखल को स्वीकार नहीं करता. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्रंप के दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था.

अगला लेख