Train Fare Hike: सालों बाद बढ़ा किराया, तत्काल बुकिंग में सख्ती, OTP वेरिफिकेशन - रेलवे के बदले नियमों को जान लीजिए
भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से यात्री ट्रेनों के किराये में मामूली बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा/किमी और AC कोच में 2 पैसे/किमी की बढ़ोतरी की जाएगी. हालांकि, 500 किमी तक की दूसरी श्रेणी की यात्रा और मासिक सीजन टिकट पर कोई असर नहीं होगा. साथ ही, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है, जो 1 जुलाई से लागू होगा.

1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सालों बाद रेलवे ने यात्री किरायों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है और इसके साथ-साथ तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर भी नई और सख्त व्यवस्था लागू की जा रही है. अब सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वालों को प्रति किलोमीटर 1 पैसा, जबकि AC श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक चुकाने होंगे. हालांकि 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले सामान्य यात्रियों और मासिक सीजन टिकट धारकों को राहत दी गई है.
इसी के साथ तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए अब आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू कर दी गई है. यानी IRCTC वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट तभी बुक किया जा सकेगा, जब यूज़र का आधार नंबर लिंक और सत्यापित हो. 15 जुलाई से OTP आधारित वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा. इसके अलावा रेलवे एजेंट्स पर भी पहली 30 मिनट की बुकिंग पर पाबंदी लगा दी गई है, जिससे आम यात्रियों को प्राथमिकता मिल सके.
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि ये कदम सुविधा, पारदर्शिता और टिकट वितरण प्रणाली में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाए गए हैं, जिससे आम यात्रियों को ज्यादा फायदा मिल सके.
जानिए कितना बढ़ा किराया
श्रेणी | बढ़ोतरी |
नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस | 1 पैसा प्रति किलोमीटर |
AC कोच (1st/2nd/3rd AC) | 2 पैसे प्रति किलोमीटर |
सेकेंड क्लास (500 किमी तक) | कोई बदलाव नहीं |
500 किमी से अधिक (सेकेंड क्लास) | 0.5 पैसा प्रति किमी |
मासिक सीजन टिकट | कोई बढ़ोतरी नहीं |
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इससे रेलवे की आर्थिक स्थिति सुधारने और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी.
तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए 1 जुलाई 2025 से आधार अनिवार्य कर दिया है. अब IRCTC वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर और OTP सत्यापन जरूरी होगा. 1 जुलाई 2025 से केवल आधार से सत्यापित यूज़र्स ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. वहीं 15 जुलाई 2025 से टिकट बुकिंग के दौरान आधार आधारित OTP सत्यापन अनिवार्य होगा.
एजेंट्स के लिए लगे नए प्रतिबंध
रेलवे ने अधिकृत एजेंट्स की मनमानी रोकने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. अब एजेंट्स तत्काल बुकिंग की शुरुआत के पहले 30 मिनट में टिकट नहीं बुक कर पाएंगे.
बुकिंग क्लास | एजेंट बैन टाइम |
AC क्लास | सुबह 10:00 - 10:30 बजे |
नॉन-AC क्लास | सुबह 11:00 - 11:30 बजे |
इससे आम यात्रियों को पहले टिकट बुक करने का मौका मिलेगा.
तकनीकी तैयारी भी पूरी
रेलवे मंत्रालय ने IRCTC और CRIS (Centre for Railway Information Systems) को निर्देश दिया है कि वे सिस्टम में आवश्यक बदलाव जल्द लागू करें और सभी ज़ोनल रेलवे डिवीज़नों को इसकी जानकारी दें.
यात्रियों के लिए क्या बदल जाएगा?
- यात्रा महंगी होगी, लेकिन सीमित रूप में
- तत्काल टिकट आधार के बिना नहीं मिलेगा
- एजेंट्स को शुरुआती विंडो से हटाया गया है
- मासिक सीजन टिकट और छोटी दूरी के यात्रियों को राहत
रेलवे के इन नए कदमों से जहां एक ओर यात्रियों को कुछ अतिरिक्त भुगतान करना होगा, वहीं दूसरी ओर बुकिंग प्रणाली को पारदर्शी, एजेंट-फ्री और आम जनता के लिए सुगम बनाने की दिशा में अहम सुधार किए गए हैं. आने वाले समय में रेलवे द्वारा और भी डिजिटल कदम उठाए जाने की संभावना है.