3000 रुपये में सालभर टोल फ्री! कैसा होगा नया FASTag Annual Pass, एक्टिवेट करने से लेकर सुविधाओं तक, जानिए डिटेल में
सरकार ने 3,000 रुपये में प्राइवेट गाड़ियों के लिए FASTag Annual Pass लॉन्च किया है, जो 15 अगस्त 2025 से लागू होगा. यह पास एक साल या अधिकतम 200 ट्रिप तक टोल फ्री यात्रा की सुविधा देगा. कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों पर यह स्कीम लागू होगी. Rajmarg Yatra App और NHAI/MoRTH की वेबसाइट से इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा. यह पहल हाईवे यात्रा को सरल, सस्ती और डिजिटल बनाने के साथ टोल विवादों को भी सुलझाने की दिशा में अहम कदम है.

अगर आप अपनी कार से रोजाना या हफ्ते में कई बार हाईवे पर सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब 3,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान पर प्राइवेट गाड़ियों को सालभर तक या अधिकतम 200 बार नेशनल हाईवे पर टोल फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. यह नई FASTag आधारित Annual Pass योजना 15 अगस्त 2025 से लागू होगी और केवल निजी चारपहिया वाहनों, जैसे कार, जीप और वैन के लिए मान्य होगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए इसे "डिजिटल और आसान यात्रा की दिशा में क्रांतिकारी कदम" बताया है. इस स्कीम का उद्देश्य न सिर्फ टोल भुगतान को सरल बनाना है, बल्कि 60 किलोमीटर के अंदर बने टोल प्लाज़ा से जुड़ी शिकायतों का समाधान भी है. पास एक्टिवेट होने के बाद एक साल या 200 ट्रिप तक कोई टोल नहीं कटेगा. Rajmarg Yatra App और सरकारी वेबसाइट्स से इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा.
क्या है 3000 रुपये वाला FASTag Annual Pass?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 18 जून 2025 को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर इस नई पहल की घोषणा की. उन्होंने बताया, “यह योजना हाईवे यात्रा को और अधिक सुगम और किफायती बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. 3,000 रुपये में FASTag आधारित Annual Pass से निजी वाहन मालिकों को पूरे भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेझिझक सफर करने की सुविधा मिलेगी.”
क्या मिलेगा इस पास में?
डिटेल | |
कीमत | 3,000 रुपये (सालाना) |
वैधता | एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले पूरी हो) |
किन वाहनों के लिए | केवल निजी कार, जीप, वैन |
कहां-कहां होगा इस्तेमाल | पूरे भारत के नेशनल हाईवे |
कितना कटेगा टोल | पास की सीमा तक कोई टोल कटौती नहीं |
प्लेटफॉर्म | राजमार्ग यात्रा ऐप, MoRTH और NHAI की वेबसाइट |
कैसे करें एक्टिवेट?
- पास के एक्टिव होने के बाद इसे नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म्स से एक्टिवेट किया जा सकेगा:
- Rajmarg Yatra App
- NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की आधिकारिक वेबसाइट
- MoRTH (मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे) की वेबसाइट
आपको क्या-क्या चाहिए होगा
- वैध FASTag नंबर
- वाहन पंजीकरण संख्या
- ओटीपी के माध्यम से मोबाइल नंबर का सत्यापन
- 60 KM वाले टोल झगड़े का हल
इस योजना का एक उद्देश्य 60 किलोमीटर के अंदर बने टोल प्लाजा को लेकर लोगों की शिकायतों का हल निकालना भी है. एकमुश्त भुगतान की व्यवस्था से यात्रियों को हर बार टोल कटवाने के झंझट से राहत मिलेगी और टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आएगी.
डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम
यह योजना सरकार की डिजिटल टोलिंग सिस्टम की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. पहले से ही FASTag को पूरे देश में अनिवार्य किया जा चुका है और अब यह वार्षिक पास निजी यात्रियों को सस्ता, सुविधाजनक और पारदर्शी विकल्प देगा.
किसके लिए सबसे फायदेमंद?
- जो लोग नियमित हाईवे ट्रैवल करते हैं – ऑफिस, फैक्ट्री या बिजनेस के लिए
- शहरों के बीच फ्रीक्वेंट ट्रिप करने वाले लोग
- परिवारों के साथ घूमने-फिरने या हॉलिडे ट्रिप्स पर जाने वाले लोग
3000 रुपये का यह FASTag वार्षिक पास उन लाखों ड्राइवरों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो हर महीने हजारों रुपए टोल टैक्स में खर्च कर देते हैं. यह योजना न केवल उनकी जेब का बोझ कम करेगी बल्कि भारत को कागज़ रहित, कैशलेस और क्लियर ट्रैफिक व्यवस्था की ओर भी बढ़ाएगी.