Begin typing your search...

ये मोहब्बत सरहद नहीं देखती साहेब! पृथ्वीराज ने थाईलैंड की दुल्हन से रचाई शादी, दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. हर जगह बैंड-बाजा बज रहा है. हाल ही में एक अनोखी शादी सामने आई है. जहां पर एक व्यक्ति जो कर्नाटक का रहने वाला है, उसे थाईलैंड की लड़की से प्यार हो गया है. इस कपल ने यह साबित कर दिया कि प्यार किसी भी सीमा में बंधा हुआ नहीं है. अगर आपको सच में किसी से प्यार है तो वो आपको मिलेगा.

ये मोहब्बत सरहद नहीं देखती साहेब! पृथ्वीराज ने थाईलैंड की दुल्हन से रचाई शादी, दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी
X
( Image Source:  social media )

प्यार जब सच्चा होता है, तो वह हर रुकावट को पार कर लेता है. ऐसी ही एक दिलचस्प और भावुक कहानी कर्नाटक के मंगलुरु के पृथ्वीराज एस. अमीन और थाईलैंड की मोंटाकन सासुक की है. इस कपल ने यह साबित कर दिया कि प्यार किसी भी सीमा में बंधा हुआ नहीं है.

पृथ्वीराज और मोंटाकन ने मंगलुरु के श्री मंगलादेवी मंदिर में भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. यह शादी उनके परिवारों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ संपन्न हुई. दोनों ने सात फेरों के साथ अपने रिश्ते को हमेशा के लिए पवित्र कर लिया.

पहली नजर में हुआ प्यार

पृथ्वीराज, जो पेशे से एक सफल सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक हैं, काम के सिलसिले में थाईलैंड गए थे. वहीं उनकी मुलाकात मोंटाकन से हुई. पहली नजर में ही दोनों के बीच खास कनेक्शन महसूस हुआ. धीरे-धीरे यह मुलाकातें प्यार में बदल गईं. थाईलैंड और भारत के बीच हजारों किलोमीटर की दूरी इस कपल के प्यार के रास्ते में कभी बाधा नहीं बनी. उनका रिश्ता इस बात का सबूत है कि जब दिल मिलते हैं, तो सीमाएं मायने नहीं रखतीं.

प्यार का रिश्ता तभी और मजबूत होता है जब परिवार भी साथ दे. शुरू में पृथ्वीराज के माता-पिता को थोड़ी हैरानी हुई, लेकिन मोंटाकन के व्यक्तित्व और दोनों के सच्चे प्यार को देखकर उन्होंने अपनी सहमति दे दी. वहीं, मोंटाकन के परिवार ने भी खुशी-खुशी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया.

प्यार की मिसाल

जुलाई में थाईलैंड में स्थानीय रिवाजों के अनुसार शादी करने के बाद अब यह कपल भारतीय परंपराओं के साथ मंगलुरु में विवाह बंधन में बंधा. उनकी शादी इस बात का प्रतीक है कि जब दो लोग एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं, तो वे दो देशों की संस्कृतियों को भी जोड़ सकते हैं. पृथ्वीराज की सॉफ्टवेयर कंपनी ने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है. मोंटाकन अब उनके जीवन की नई साथी बनकर उनके हर सफर में साथ देंगी.

अगला लेख