'यह कैब... OYO नहीं, NO Romance', ड्राइवर की वार्निंग को देखकर चौंक गए लोग
बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर की चेतावनी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों, खासतौर पर कपल्स को शांत रहने और एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने की सख्त हिदायत दी है.

बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर की चेतावनी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों, खासतौर पर कपल्स को शांत रहने और एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने की सख्त हिदायत दी है. इस नोट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है—कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे अतार्किक मान रहे हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या कैब में कपल्स को पूरी तरह अनुशासित रहना चाहिए या उन्हें थोड़ा सहज रहने की अनुमति होनी चाहिए?
बेगलुरु के एक कैब ड्राइवर का सख्त लेकिन मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों, खासकर कपल्स के लिए एक नोट लगाया, जिसमें साफ तौर पर चेतावनी दी गई. 'Warning! No romance. This is a cab, not your private place or OYO, so please keep distance and stay calm.'
ड्राइवर की यह साफगोई लोगों को खूब पसंद आ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बेंगलुरु के "पीक मोमेंट्स" में से एक बताया. किसी ने कहा कि ड्राइवर ने अपने अनुभवों से सीखते हुए यह सख्त कदम उठाया है, तो किसी ने इसे उनकी बेबाकी का उदाहरण बताया.
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
इस पोस्ट पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई का स्वैग देखो, ऐसी चेतावनी वही दे सकता है जिसने बहुत कुछ झेला हो!" दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "ये नोट पढ़कर तो मैं कैब में हंस-हंस कर लोटपोट हो गया, भाई दिल का राजा है!
एक अन्य यूजर ने इसे पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन (PDA) के खिलाफ स्टैंड बताते हुए कहा कि ड्राइवर का अंदाज अनोखा जरूर है, लेकिन उसकी बात में दम है। कई लोगों ने इस नोट को जायज़ ठहराते हुए कहा कि किसी भी सार्वजनिक या पेशेवर जगह पर अनुशासन बनाए रखना जरूरी है.