पहले किया डांस फिर किए टुकड़े... मुस्कान और सौरभ का बच्ची के साथ वीडियो आया सामने, यूजर्स बोले- अब जेल में नाचेगी
मुस्कान की लव मैरिज हुई थी. साल 2016 में सौरभ और मुस्कान ने शादी रचाई, जिससे उनकी एक पांच साल की बेटी भी है. वहीं, दोनों पिछले तीन साल से मेरठ में किराए के मकान में रह रहे थे. इस वारदात को अंजाम तब दिया गया, जब सौरभ लंदन से वापस आया था.

सौरभ राजपूत के हत्या कांड ने सभी को हैरान कर दिया. जहां पत्नी मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर बड़ी बेरहमी से अपने ही पति की जान ले ली. यह बात 4 मार्च की है, जब मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतारा. हत्या के लिए चाकू का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद उन्होंने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और अवशेषों को प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया. इतना ही नहीं, इसके बाद ड्रम को सीमेंट से भर दिया. इसके बाद दोनों घूमने के लिए शिमला चले गए थे.
अब सोशल मीडिया पर मुस्कान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हत्यारन पत्नी अपने पति और बेटी के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो इस वारदात को अंजाम देने से पहले का है.
डांस का वीडियो हुआ वायरल
कहा जा रहा है कि यह वीडियो मुस्कान और सौरभ की बेटी के बर्थडे का है. इस वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. इस वीडियो में मुस्कान मे ड्रेस पहनी है. इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा- अब जेल में डांस करेगी.
मुस्कान-सौरभ की हुई थी लव मैरिज
मुस्कान की लव मैरिज हुई थी. साल 2016 में सौरभ और मुस्कान ने शादी रचाई, जिससे उनकी एक पांच साल की बेटी भी है. वहीं, दोनों पिछले तीन साल से मेरठ में किराए के मकान में रह रहे थे. इस वारदात को अंजाम तब दिया गया, जब सौरभ लंदन से वापस आया था.
कब हुआ हत्या का खुलासा?
हत्या का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान की मां ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उसकी बेटी ने उसके सामने अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और फिर उन्हें उस घर में ले गई जहां ड्रम रखा हुआ था. पुलिस ने ड्रम को काटा और अंदर से सौरभ के शव बरामद किए.
सौरभ की मां ने क्या कहा?
सौरभ की मां ने बताया कि सौरभ के बेटी ने हत्या के बाद अपने पड़ोसियों से कहा था कि पापा ड्रम में हैं. उसने कुछ तो देखा होगा, तभी वह ऐसा कह रही है. साथ ही, उन्होंने कहा कि मुस्कान की मां को पहले से ही सब पता था. लेकिन गुमराह किया गया, जिसमें मुस्कान की मां ने कहा कि वह उन्हें बताने गई थी कि उसने सौरभ को मार दिया.