Begin typing your search...

इस दिन लोकसभा में पेश किया जाएगा वक्‍फ विधेयक, रिजिजू बोले- जारी है तैयारी...

संशोधित वक्फ विधेयक, जिसे अगस्त 2024 में संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था, 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किया जाएगा. इंडिया टुडे टीवी के सूत्रों के मुताबिक, इस विधेयक का पहले भी कड़ा विरोध हो चुका है. सूत्रों का कहना है कि विधेयक को पेश करने से पहले भाजपा के वरिष्ठ मंत्री इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

इस दिन लोकसभा में पेश किया जाएगा वक्‍फ विधेयक, रिजिजू बोले- जारी है तैयारी...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 2 April 2025 1:01 PM IST

संशोधित वक्फ विधेयक, जिसे अगस्त 2024 में संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था, 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किया जाएगा. इंडिया टुडे टीवी के सूत्रों के मुताबिक, इस विधेयक का पहले भी कड़ा विरोध हो चुका है. सूत्रों का कहना है कि विधेयक को पेश करने से पहले भाजपा के वरिष्ठ मंत्री इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

संसद का मौजूदा बजट सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होने वाला है, ऐसे में इस विधेयक को प्रभावी होने के लिए लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पारित कराया जाना जरूरी है. इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ बोर्डों के शासन को पुनर्गठित करना है, जो मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और परोपकारी संपत्तियों का प्रबंधन करते हैं. इस प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है, जहां विपक्षी नेताओं ने इसे असंवैधानिक और मुस्लिम विरोधी करार दिया है.

संयुक्त समिति की सिफारिशों को शामिल करने के बाद हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी, जिससे इसके संसदीय बहस का रास्ता साफ हो गया है. यह विधेयक मूल रूप से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा में पेश किया गया था, जिसके बाद इसे अगस्त 2024 में संयुक्त समिति के पास भेजा गया था.

खबर अपडेट की जा रही है...

वक्फ बोर्ड
अगला लेख