Begin typing your search...

'दिल्ली से लाया गया था कटा हुआ सिर', Dhruv Rathee ने सिख गुरुओं पर किया AI वीडियो शेयर, बवाल के बाद FIR की मांग

लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार वजह बना है उनका एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वीडियो, जिसका शीर्षक है 'द राइज ऑफ सिख'. इस वीडियो में सिख इतिहास से जुड़ी घटनाओं को कथित रूप से तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है, जिस पर पंजाब और सिख समुदाय में भारी नाराजगी देखी जा रही है.

दिल्ली से लाया गया था कटा हुआ सिर, Dhruv Rathee ने सिख गुरुओं पर किया AI वीडियो शेयर, बवाल के बाद FIR की मांग
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 May 2025 5:11 PM IST

लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार वजह बना है उनका एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वीडियो, जिसका शीर्षक है 'द राइज ऑफ सिख'. इस वीडियो में सिख इतिहास से जुड़ी घटनाओं को कथित रूप से तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है, जिस पर पंजाब और सिख समुदाय में भारी नाराजगी देखी जा रही है.

इस मुद्दे पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने राठी की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने सिख धर्म और इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर भावनाओं को आहत किया है. SGPC महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने राठी पर आरोप लगाया कि उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और बाबा बंदा सिंह बहादुर जैसे महान योद्धाओं की गाथा को AI के ज़रिये गलत संदर्भ में दिखाया है.

ग्रेवाल ने कहा कि "सिख इतिहास बेहद गौरवशाली और प्रमाणिक है, जिसकी व्याख्या जिम्मेदारी और सम्मान के साथ की जानी चाहिए। AI जैसे टूल्स से, बिना ऐतिहासिक जानकारी या धार्मिक समझ के, तथ्यों के साथ खिलवाड़ सिखों के लिए अस्वीकार्य है. इस विवाद के बाद कई धार्मिक संगठनों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ध्रुव राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है.

यूट्यूबर ध्रुव राठी पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'ध्रुव राठी, जो अक्सर भड़काऊ कंटेंट के जरिए विवाद पैदा करके सुर्खियों में रहते हैं, ने अब गुरु गोबिंद सिंह जी और गुरु तेग बहादुर जी से जुड़ा एक वीडियो बनाया है. वीडियो में उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी का चित्रण किया, जो सिख धर्म में पूरी तरह से प्रतिबंधित है, गुरुओं की छवि या रूप का चित्रण सिख सिद्धांतों के तहत अत्यधिक अपमानजनक माना जाता है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि, मैं दिल्ली पुलिस से आग्रह करता हूं कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें. ध्रुव राठी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए, और कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाना चाहिए.

DELHI NEWS
अगला लेख