Begin typing your search...

भद्दा ही नहीं... Samay Raina का शो, क्या कुछ बोल गए यूट्यूबर Dhruv Rathee

ध्रुव ने कहा कि इस तरह के जोक और कॉमेंट्स पुरुषों के बीच इस तरह के व्यवहार को नार्मल बनाती हैं, जो रियल लाइफ में भी महिलाओं के लिए उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. ध्रुव ने कहा कि इस तरह के मज़ाक का मकसद बस लोगों को चौंकाना और उनसे रिएक्शन हासिल करना है.

भद्दा ही नहीं... Samay Raina का शो, क्या कुछ बोल गए यूट्यूबर Dhruv Rathee
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Feb 2025 3:47 PM IST

यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) और समय रैना (Samay Raina) तथा रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के खिलाफ कई एफआईआर के बारे में बहस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बुधवार रात को एक नया वीडियो जारी किया और इस शो से शुरू हुई चर्चा में कूद पड़े, जिसने पूरे देश, मीडिया और सोशल मीडिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. ध्रुव ने इस बात पर सहमति जताते हुए कि सरकार को ऑनलाइन कंटेंट पर बैन लगाने का कोई अधिकार नहीं है, उन कॉमेडियन पर कटाक्ष किया जो अपने जोक्स के साथ बदसूरत रास्ता अपनाने से नहीं कतराते.

ध्रुव ने शो में रणवीर द्वारा किए गए मज़ाक को भद्दा और अश्लील बताया, लेकिन साथ ही उन लोगों के पाखंड की भी आलोचना की जो खुद 'मां बहन की गाली' का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गाली दे रहे थे. उन्होंने अक्सर यह विचार भी सामने रखा कि वेब सीरीज़, फ़िल्में, जोक्स किसी की मेंटालिटी को प्रभावित नहीं करते हम जो अपने आस-पास की चीजें देखते हैं उसी से सीखते हैं.

'छिछोरापन' का एक और उदाहरण'

ध्रुव ने कहा, 'समय रैना का शो भी गाली-गलौज और अश्लीलता से भरा हुआ है. कॉमेडी के नाम पर वे एक महिला को कु**या कहते हैं,' उन्होंने समय रैना द्वारा कॉमेडियन और एक्ट्रेस कुशा कपिला को बुरा-भला कहने की घटना को याद किया, जिससे वह हर्ट हो गई थीं. उन्होंने यह भी उदाहरण दिया कि कैसे कॉमेडियन हर्ष गुजराल द्वारा बार-बार उनके 'रेट' के बारे में मज़ाक करने के बाद रूसी महिलाओं को भारत में उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कपिल शर्मा के शो के क्लिप भी दिखाए जहां उन्होंने भी ऐसा ही किया था. उन्होंने शो में कपिल द्वारा एक महिला को जबरन गले लगाने की एक और क्लिप दिखाई और इसे 'छिछोरापन' का एक और उदाहरण' कहा.

बताई बेस्ट कॉमेडियन की लिस्ट

ध्रुव ने कहा कि इस तरह के जोक और कॉमेंट्स पुरुषों के बीच इस तरह के व्यवहार को नार्मल बनाती हैं, जो रियल लाइफ में भी महिलाओं के लिए उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. ध्रुव ने कहा कि इस तरह के मज़ाक का मकसद बस लोगों को चौंकाना और उनसे रिएक्शन हासिल करना है. यूट्यूबर ने कॉमेडियन से भी अपील की कि वे अपनी कॉमेडी में गाली-गलौज करने के बजाय गाली-गलौज करें. उन्होंने ऐसे कॉमेडियन का उदाहरण दिया जो बेहतर काम कर रहे हैं, जैसे गौरव कपूर, अभिषेक उपमन्यु, माणिक मन्हा, कुणाल कामरा. लेकिन उन्होंने उनसे अपील की कि वे अपने काम में गाली-गलौज का इस्तेमाल करना भी बंद कर दें.

bollywood
अगला लेख