बारामूला जिले में LOC के पास आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
Baramulla Encounter: बुधवार की सुबह जम्मू-कश्मीर से एक और हमले अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी. बारामूला के नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां पर सेना के जवानों ने उन्हें देख लिया और रोक दिया. इसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी है. अब पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार 23 अप्रैल को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. इसके बाद सेना और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. सेना बहादुरी से आतंकियों का डटकर मुकाबला कर रही है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. बीते दिन पहलगाम में हमला हुआ, जिसमें 27 से ज्यादा लोग मारे गए.
जानकारी के अनुसार, आज करीब 2-3 यूआई आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की. वहां पर ड्यूटी पर तैनात ने टीपीएस ने उन्हें चुनौती दी और उन्हें रोक दिया, जिसके बाद गोलीबारी हुई. वह फिर से भारत में अपनी नापाक कोशिश को अंजाम देने के लिए सीमा पार करने का प्रयास कर दी है. अब सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में चेतावनी जारी की है.
LOC पार करने की कोशिश
आतंकवादियों ने पहलगाम के बाद बालामूला को अपना शिकार बनाना चाहते थे. चिनार कॉर्प्स ने आज सुबह LOC में घुसपैठ की जानकारी दी. करीब 2-3 आतंकवादी जिले के उरी नाला में सरजीवन इलाके लिए जरिए भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन सही वक्त पर सेना ने उन्हें पकड़ लिया. पहलगाम में टेरर अटैक के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में चेतावनी जारी की है. जगह-जगह पुलिस और आर्मी के जवान तैनात है. हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.
पुलिस ड्रोन की मदद से निगरानी रख रही है. राज्य और केंद्र सरकार मिलकर सुरक्षा एजेंसियों की मदद से हमले के कारण का पता लगा रहे हैं. बालामूला में 24 घंटे के अंदर दूसरे हमले का करने की कोशिश की जा रही थी, जिसे जवानों ने फैल कर दिया है.
कहां रची हमले की साजिश?
सूत्रों के अनुसार, लश्कर कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने उर्फ खालिद और रावलकोट स्थित लश्कर के इस हमले के पीछे हैं. इनके दो कमांडर का नाम पहलगाम हमले में आया है. दावा किया जा रहा है कि स्लीपर सेल के सहयोग से कुल 6-8 आतंकवादी इस आतंकी हमले को अंजाम दिया. पाक के रावलकोट में हमले की साजिश की थी. अब सुरक्षा एजेंसिया हमले की साजिश की जा रही है.