Begin typing your search...

दिल्ली में गिरेगा तापमान, सुबह-शाम ठिठुरन का एहसास, यूपी में छाया कोहरा, पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भी ठंडी हवाओं का असर जारी है. प्रयागराज में सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला, जिससे सुबह का दृश्य धुंधला रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ठंड का यही हाल रहेगा.

दिल्ली में गिरेगा तापमान, सुबह-शाम ठिठुरन का एहसास, यूपी में छाया कोहरा, पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 Nov 2025 7:13 AM

देश के उत्तरी भाग में इन दिनों जबरदस्त ठंड महसूस की जा रही है. शीतलहर का असर कई राज्यों और शहरों में साफ नजर आ रहा है. सुबह-सुबह और शाम के समय लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है. गलियों और सड़कों पर लोगों ने गर्म कपड़े, मफलर और स्वेटर पहनना शुरू कर दिया है. वहीं, दिन के समय जब धूप निकलती है तो लोगों को उसमें बैठना सुखद लग रहा है.

जहां एक तरफ उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी अपना रंग दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्य लगातार बारिश से जूझ रहे हैं. दक्षिणी राज्यों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर वर्षा हो रही है, जिससे कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है. आइए जानते हैं आज यानी मंगलवार, 18 नवंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज ठंडी हवाओं का असर अधिक रहेगा. सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट महसूस होगी. कई इलाकों में हल्की शीतलहर चल सकती है. दिन के समय धूप तो निकलेगी, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह-शाम लोगों को ठिठुरन महसूस होगी.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भी ठंडी हवाओं का असर जारी है. प्रयागराज में सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला, जिससे सुबह का दृश्य धुंधला रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ठंड का यही हाल रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा और सूरज की रोशनी तो मिलेगी, लेकिन सर्द हवाएं तापमान को नीचे बनाए रखेंगी. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

बिहार का मौसम

बिहार में भी पारा तेजी से नीचे गिरने लगा है. सुबह और देर रात के समय कई शहरों में शीतलहर का असर देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा. लोगों को गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

पहाड़ी राज्यों का मौसम

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. वहां के कई हिस्सों में ऊंचाई वाले इलाकों पर लगातार बर्फ गिर रही है, जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है और यातायात पर भी कुछ असर पड़ा है. मौसम विभाग ने बताया है कि 18 नवंबर को तापमान इन पहाड़ी क्षेत्रों में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है.

मौसम
अगला लेख