Begin typing your search...

दिल्ली में तापमान में 10 से 14 डिग्री की गिरावट, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन; जानें अन्य राज्यों का हाल

राजस्थान में हाल ही में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी साफ नजर आ रहा है. पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.

दिल्ली में तापमान में 10 से 14 डिग्री की गिरावट, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Nov 2025 7:00 AM IST

उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय मौसम ने अचानक करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ यानी पश्चिम से आने वाले मौसमीय बदलाव के कारण ठंड ने तेज़ी से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इन राज्यों से आने वाली ठंडी हवाएं अब मैदानों तक पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में तेज़ गिरावट दर्ज की जा रही है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास या उससे नीचे चला गया है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है.

आईएमडी के अनुसार, पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में 10 से 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते लोगों को अब जैकेट और स्वेटर पहनकर ही बाहर निकलना पड़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ठंड जारी रहेगी.

दिल्ली में ठंड और प्रदूषण दोनों बढ़े

दिल्ली और एनसीआर में सर्द हवाओं से तापमान तेजी से नीचे गया है. सुबह और शाम अब बिना गर्म कपड़ों के बाहर रहना मुश्किल हो गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो इस मौसम के औसत तापमान से करीब 2.6 डिग्री कम है. अगले दो से तीन दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम साफ होने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर उच्च स्तर पर है. सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 311 दर्ज किया गया है, जिससे यह देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. रोहतक शहर में स्थिति और खराब है, जहां एक्यूआई 348 दर्ज हुआ है. हालांकि, चलती हवाओं के कारण आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में भी पारा नीचे

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी साफ नजर आ रहा है. पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, कानपुर और प्रयागराज जैसे शहरों में ठंड ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. आईएमडी ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. हालांकि, अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन कई जगह सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है. ग्रामीण इलाकों में लोग अब अलाव का सहारा लेने लगे हैं.

राजस्थान और बिहार में बदलाव

राजस्थान में हाल ही में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है. मौसम साफ होने पर भी जयपुर, सीकर, अजमेर, जोधपुर और चुरु जैसे जिलों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है. कोहरे की वजह से दृश्यता में भी कमी आ सकती है. बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम सूखा रहेगा, लेकिन आसमान साफ रहने से सर्द हवाएं ठंडक का एहसास कराएंगी. पटना समेत बड़े शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है और एक्यूआई करीब 150 के आसपास मापा गया है.

उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फीला दौर

पश्चिमी विक्षोभ का असर पहाड़ी राज्यों पर सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज़ बर्फबारी से तापमान माइनस में पहुंच गया है. हिमाचल के बारालाचा, रोहतांग, कुंजुम, शिंकुला और ताबो में भारी बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी जिलों में भी रुक-रुक कर बर्फबारी और बारिश जारी है. इन इलाकों में शीतलहर का असर बढ़ गया है और मैदानी भागों का तापमान भी काफी गिरा है.

जम्मू-कश्मीर में जमी बर्फ

जम्मू-कश्मीर में सर्दी चरम पर है, घाटी और ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर नई बर्फ की परत जम गई है, जिससे वहां का नज़ारा बेहद खूबसूरत हो गया है. लेकिन इस बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड को बंद करना पड़ा है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे शीतलहर जैसी ठंड महसूस हो रही है.

मौसम
अगला लेख