Begin typing your search...

तुम्हारे स्कूलों को उड़ा दूंगी... प्यार में नाकाम महिला इंजीनियर ने रची खतरनाक साजिश, 11 राज्यों को भेजे धमकी भरे मेल

देशभर में हालिया बम धमकी मेल की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. प्यार में नाकाम हुई बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर इंजीनियर रेने जोशिल्डा ने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए यह साजिश रची. उसने VPN और वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल कर 11 राज्यों के स्कूलों और नरेंद्र मोदी स्टेडियम तक को धमकी मेल भेजे. पुलिस ने उसे गुजरात से गिरफ्तार कर बॉडी वारंट पर बेंगलुरु लाकर पूछताछ शुरू की है. जांच में सामने आया कि उसने ‘मनी हाइस्ट’ से प्रेरणा लेकर यह साजिश रची थी.

तुम्हारे स्कूलों को उड़ा दूंगी... प्यार में नाकाम महिला इंजीनियर ने रची खतरनाक साजिश, 11 राज्यों को भेजे धमकी भरे मेल
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Cyber crime, Bangalore bomb threat: बेंगलुरु पुलिस ने हाल ही में 11 राज्यों में फैले एक फर्जी बम धमकी मामले का पर्दाफाश किया है, जिसने देशभर के स्कूलों और सुरक्षाबलों को हिला दिया था. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. इन धमकी भरे ईमेल्स के पीछे कोई आतंकी संगठन नहीं, बल्कि एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकली, जिसने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए यह पूरा साइबर ड्रामा रचा था.

कौन है आरोपी महिला?

पुलिस ने आरोपी की पहचान रेने जोशिल्डा (Rene Joshilda) के रूप में की है, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और पहले से ही गुजरात पुलिस की हिरासत में थी. अब बेंगलुरु की नॉर्थ डिवीजन साइबर क्राइम पुलिस ने उसे बॉडी वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. रेने पर आरोप है कि उसने हाल ही में बेंगलुरु के 6 से 7 स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल भेजे थे. जांच में सामने आया कि उसकी गतिविधियां केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं थीं, उसने चेन्नई, हैदराबाद, गुजरात और देश के अन्य राज्यों के स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल भेजे.

ईमेल में धमकी, तुम्हारे स्कूलों को गुजरात प्लेन क्रैश जैसे उड़ा दूंगी

बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, रेने ने अपने ईमेल्स में लिखा था, “I will blow up your schools like the Gujarat plane crash.” यह धमकी इतनी गंभीर थी कि कई स्कूलों को तत्काल खाली कराया गया, और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं.

कहां-कहां भेजे गए मेल?

पुलिस की जांच में सामने आया कि रेने ने न सिर्फ बेंगलुरु के स्कूलों को बल्कि चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद के स्कूलों को भी धमकी दी। यहां तक कि उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी टारगेट किया था।

‘मनी हाइस्ट’ से प्रेरित साजिश, VPN से भेजे मेल

रेने जोशिल्डा ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बेहद तकनीकी तरीके अपनाए. वह VPN (Virtual Private Network) का इस्तेमाल कर लोकेशन बदलती थी और ‘Gate Code’ ऐप से वर्चुअल मोबाइल नंबर लेकर कई ईमेल अकाउंट बनाए. पुलिस ने बताया कि उसके पास 6 से 7 अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट भी थे, जिनका इस्तेमाल वह धमकी संदेशों और नकली पहचान बनाने में करती थी.

बदले की आग में भड़क उठी इंजीनियर

पूरे मामले की जांच में पुलिस को सबसे हैरान करने वाला पहलू मिला, इन धमकियों के पीछे प्यार में असफलता का बदला था. रेने एक युवक से प्यार करती थी, लेकिन जब उसने उसे ठुकरा दिया, तो उसने उसे फंसाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए यह देशव्यापी साइबर साजिश रच दी.

देशभर में कई केस दर्ज, SIT कर रही पूछताछ

रेने जोशिल्डा के खिलाफ देश के कई राज्यों में FIR दर्ज की गई है. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सीमंत कुमार सिंह के निर्देश पर बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है. जांच जॉइंट कमिश्नर (वेस्ट डिविजन) वंशी कृष्णा और डीसीपी (नॉर्थ) नेमगौड़ा की निगरानी में चल रही है.

अब क्या आगे?

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस साइबर नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल थे, या रेने अकेले ही इस नेटवर्क को चला रही थी. फिलहाल, उसकी साइबर डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच जारी है, और पुलिस को कई वर्चुअल आईडी और VPN लॉग्स मिले हैं.

India News
अगला लेख