Begin typing your search...

मारुति का रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 बनी Tata Motors की ये कार, 2024 में लोगों की पंसद से खिसक गई Wagon-R

मारुति के बरसों पुराना नंबर 1 पर रहने वाला रिकॉर्ड टाटा मोटर्स ने तोड़ दिया है. साल 2024 में मारुति की वैगनआर की जगह अब टाटा पंच ने ले ली है. इस कारण कंपनी की नंबर 1 की जगह पंच को मिल चुकी है. जानकारी के अनुसार साल 2024 में टाटा पंच की 2.02 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है.

मारुति का रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 बनी Tata Motors की ये कार, 2024 में लोगों की पंसद से खिसक गई Wagon-R
X
( Image Source:  Tata Moters )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 6 Jan 2025 5:24 PM IST

भारत के ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी ने कई सालों तक राज किया है. इसी कारण कंपनी को मार्केट का बादशाह के रूप में भी पहचाना जाने लगा. मारुति सुजुकी की हर वो कार को बेस्ट सेलर का खिताब हासिल हो चुका है. लेकिन बदलते हुए समय के साथ ये खिताब और ये नाम भी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी साल 2024 में ये खिताब मारुति की झोली से खिसक कर टाटा मोटर्स के पास जा चुका हैं.

जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स की सस्ती SUV टाटा पंच साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. इसी तरह टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी के सालों पुरानी वैगनआर, अर्टिगा और ब्रेजा के साथ ही हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी को पछाड़कर नंबर 1 की जगह को हासिल किया है.

टाटा की सेल्स में हुआ इजाफा

रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स ने SUV कार मार्केट में जगह बना ली. सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की हर कार को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में टाटा पंच की 2.02 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं वैगनआर भी इस लिस्ट में बरकरार है लेकिन उसकी केवल 1.91 लाख यूनिट ही बिक पाए. वहीं मारुति सुजुकी ब्रेज़ा SUV की 1.88 लाख यूनिट की बिक्री हुई और हुंडई क्रेटा की 1.86 लाख यूनिट की बिक्री हुई.

टाटा पंच के नंबर 1 होने का कारण

टाटा पंच की इस सफलता का सीधा कारण बजट रेंज में कई खूबियां मिलना है. आपको बता दें कि इस कार में काफी अच्छी जगह दी गई है. 3.8 मीटर की इसकी लंबाई है. इस कार में 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस ग्राहक को मिलता है. इतना ही नहीं कंपनी 5 स्टार रेटिंग के साथ सेफ्टी का आश्वासन देती है. इस कार को साल 2021 में पहली बार मार्केट में लॉन्च किया गया था. कीमत की बात करें तो फिलहाल 6.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम इसकी शुरुआती कीमत है. टॉप मॉडल की रेंज 10 लाख रुपये है.

वहीं इसी के साथ पंच में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. CNG पावरट्रेन ऑप्शन मिलता है. 5 स्पीड गियरबॉक्स या AMT के साथ इसे जोड़ा गया है. पावर यूनिट को 86 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार किया गया है. इतना ही नहीं इस कीमत में कई फीचर्स में स्टेबिलिटी कंट्रोल, iTPMS, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 10.24-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी शामिल हैं.

अगला लेख