प्रेग्नेंट महिला का रेप करने की कोशिश, चलती ट्रेन से दे दिया धक्का; आरोपी निकला 'पुराना पापी'
तमिलनाडू के कोयम्बटूर में गर्भवती महिला के साथ चलती ट्रेन में रेप करने की कोशिश की गई. जब अपने आप छुड़ाने की महिला ने कोशिश की तो आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे डाला. जानकारी के अनुसार महिला गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है. हालांकि महिला का बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

तमिलनाडू के कोयम्बटूर से एक मामला सामने आया जहां एक गर्भवती महिला को चलती हुई ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. दरअसल आरोपी ने महिला का रेप करने की कोशिश की. जिसपर महिला ने आरोपी को जोर से लात मारकर पीछे की ओर धकेल दिया. लेकिन गुस्से में आकर आरोपी ने चलती ट्रेन से महिला को धक्का दे दिया.
पीड़िता की पहचान 36 वर्षीय रेवती के रूप में हुई है. रेवती. घटना गुरुवार 10 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है. जब महिला अकेले तिरुपुर से आंध्र प्रदेश में रवाना होने के लिए तिरुपति एक्प्रेस ट्रेन में रवाना हुई.
महिला कोच में घुसआ आरोपी
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बिना रिजर्व टिकट के करीब शाम 6 बजकर 40 मिनट पर लेडीज कोच में दाखिल हुआ. उस समय सात महिलाएं और उस ट्रेन में मौजूद थी. बताया गया कि जब ट्रेन जोलरपेचट्टई रेलवे स्टेशन पर रात के करीब 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंची तो सभी महिलाएं वहां उस स्टेशन पर उतर गई. इस तरह ट्रेन का डिब्बा खाली हो गया.
आरोपी ने इस मौके का फायदा उठाना चाहा. 27 वर्षीय आरोपी हमेराज उसी कोच में बैठा रहा. जब उसने देखा कि आसपास कोई नहीं और महिला भी बिल्कुल अकेली हैं तो उसने महिला का रेप करने की कोशिश की. इस दौरान पीड़िता ने उसे लात मारी और पीछे की ओर धकेल दिया. इस पर गुस्सा कर आरोपी ने चलती हुई ट्रेन से पीड़िता को धक्का दे डाला.
गंभीर रूप से घायल महिला
क्योंकी ट्रेन चल रही थी तो महिला को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. बताया गया कि महिला के हाथ, पैर और सर पर चोटे आई. हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद तुरंत इलाज के लिए वेल्लोरे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए महिला को ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि महिला ट्रेन में सफर करते हुए अपनी मायके जा रही थी. लेकिन मायके पहुंचने से पहले ये हादसा हुआ.
पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और बयान के आधार पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने ऐसा पहली बार नहीं किया वह आदतन अपराधी है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले उसके खिलाफ दर्ज है. पहले भी हत्या और डकैती के आरोप में उसकी गिरफ्तारी की जा चुकी है.