पंजाब के बाद अब तमिलनाडु के पादरी पर लगा यौन शोषण का आरोप, कौन है Pastor John Jebaraj
Who Is Pastor John Jebaraj: कोयंबटूर में किंग जेनरेशन प्रेयर हॉल का पादरी जॉन जेबराज पर दो नाबालिग बच्चियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. यह मामला पिछले साल मई का है, लेकिन शिकायत अब दर्ज कराई गई. पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक जांच टीम बैठा दी है. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई है.

Who Is Pastor John Jebaraj: हाल ही में पंजाब के येशू-येशू वाले ईसाई धर्मगुरु पादरी बजिंदर सिंह को रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई. अब तमिलनाडु से और पादरी पर नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है. कोयंबटूर के पादरी जॉन जेबराज पर दो लड़कियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसके बाद जेबराज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, जॉन जेबराज (37) वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, स्थानीय जगह पर भी उनके बहुत से प्रशंसक हैं. वर्तमान में वह कोयंबटूर में किंग जेनरेशन प्रेयर हॉल का पादरी है. रेप के आरोप के बाद सेंट्रल ऑल वूमेन पुलिस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
कौन है जॉन जेबराज?
जॉन जेबराज एक तमिल क्रिश्चियन म्यूजिक के प्रसिद्ध सिंगर और पादरी है. उनका जन्म 10 फरवरी 1984 को तिरुनेलवेली में हुआ था. उनकी मां मुस्लिम और पिता क्रिश्चियन थे. 17 साल की उम्र में उन्होंने ईसाई धर्म को अपनाया और अपने जीवन को सेवा के लिए समर्पित कर दिया.
जेबराज ने लेवी मिनिस्ट्रीज की स्थापना की जिसके माध्यम से उन्होंने कई तमिल क्रिश्चियन लॉन्च किए. उनके गाने भारतीय संगीत और आधुनिक क्रिश्चियन संदेशों का सुंदर मेल हैं. उनके कुछ प्रसिद्ध गाने में उयार मलैयो, अझगे और नीर वंदाल शामिल हैं. वह तमिल भाषी क्रिश्चियन समुदायों में बहुत लोकप्रिय हैं.
पादरी और सोशल मीडिया पर सक्रियता
संगीत के अलावा जॉन जेबराज किंग्स जेनरेशन चर्च के मुख्य पादरी भी हैं. वे इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं, जहां वे अपने गाने और संदेश शेयर करते हैं.
क्या है मामला?
जॉन जेबराज पर आरोप है कि उसने 21 मई, 2024 को अपने घर पर 17 साल और 14 साल की दो लड़कियों का रेप किया था. पीड़ित बच्चियों के जेबराज के ससुर अपने घर ले गए, जहां उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया. पीड़िता के परिजन ने पुलिस में शिकायत की. हालांकि यह शिकायत अपराध के 11 महीने बाद दर्ज कराई गई. पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धारा 9 और 10 के तहत मामले दर्ज किया है. पुलिस ने तुरंत जेबराज को पकड़ लिया और जांच टीम बैठा दी. पुलिस यह भी पता कर रही है कि आखिर अपराध पिछले साल का है तो इतने महीने तक पीड़ित बच्चियों का परिवार चुप क्यों था.