Begin typing your search...

तमिलनाडु में बड़ा सियासी भूचाल, स्टालिन के दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; जान लीजिए बड़ी वजह

तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी और के. पोनमुडी ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के नेतृत्व वाली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है, जिसे राज्यपाल आर.एन. रवि ने स्वीकार कर लिया. सेंथिल बालाजी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का दबाव था, जबकि पोनमुडी को विवादास्पद बयान के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उनके इस्तीफे के बाद, टी. मनो थंगराज को कैबिनेट में शामिल किया गया है. नई नियुक्तियां और विभागों का पुनः आवंटन भी किया गया है.

तमिलनाडु में बड़ा सियासी भूचाल, स्टालिन के दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; जान लीजिए बड़ी वजह
X

Tamil Nadu cabinet ministers Senthil Balaji K Ponmudy resignation: तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी और के. पोनमुडी ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के नेतृत्व वाली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है, जिसे राज्यपाल आर.एन. रवि ने स्वीकार कर लिया. सेंथिल बालाजी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का दबाव था, जबकि पोनमुडी को विवादास्पद बयान के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उनके इस्तीफे के बाद, टी. मनो थंगराज को कैबिनेट में शामिल किया गया है. नई नियुक्तियां और विभागों का पुनः आवंटन भी किया गया है.

राजभवन ने रविवार को कहा कि मंत्री वी सेंथिल बालाजी और के पोनमुडी ने स्टालिन कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल आर एन रवि ने मुख्यमंत्री स्टालिन की उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है.

विवादों में रहे सेंथिल बालाजी और के पोनमुडी

ईडी जांच का सामना कर रहे सेंथिल बालाजी से बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह 'पद और स्वतंत्रता के बीच' चुनाव करें क्योंकि कोर्ट ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वह मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी. वहीं, पोनमुडी ने एक सेक्स वर्कर के संदर्भ में की गई अपनी शैव-वैष्णव टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था, जिसकी व्यापक आलोचना हुई थी, यहां तक ​​कि मद्रास हाईकोर्ट ने बाद में इस मामले पर अपने आप कार्यवाही शुरू कर दी थी. हालांकि उन्हें पार्टी के एक महत्वपूर्ण पद से हटा दिया गया था, लेकिन विपक्षी दलों और अन्य हलकों से उन्हें कैबिनेट से हटाने की मांग की जा रही थी.

परिवहन मंत्री एस एस शिवशंकर संभालेंगे बालाजी के विभाग की जिम्मेदारी

परिवहन मंत्री एस एस शिवशंकर सेंथिल बालाजी के पास मौजूद बिजली विभाग संभालेंगे. वहीं, आवास मंत्री एस मुथुसामी को आबकारी और निषेध विभाग दिया गया है, जो सेंथिल बालाजी के पास था. विज्ञप्ति में कहा गया है कि आर एस राजकन्नप्पन को उनके मौजूदा दूध और डेयरी विकास विभाग के अलावा पोनमुडी के वन और खादी विभाग भी दिए गए हैं.

टी मनो थंगराज मंत्रिमंडल में शामिल

इसके अलावा, राज्यपाल ने पद्मनाभपुरम के विधायक टी मनो थंगराज को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मुख्यमंत्री की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. मंत्रिमंडल के पिछले फेरबदल में उन्हें हटा दिया गया था. इसमें कहा गया है कि सोमवार को शाम छह बजे मंत्री पद की शपथ ली जाएगी.

India NewsPolitics
अगला लेख