हादसों का रविवार: गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश, मथुरा में मकान ढहे और पुणे में टूटा पुल- एक दिन में 14 लोगों की गई जान
रविवार (15 जून) का दिन देश के लिए हादसों से भरा रहा. मथुरा के गोविंदनगर में छह मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए. वहीं, उत्तराखंड के गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पुणे के तलेगांव में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहने से 4 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए.

Sunday Tragedy: रविवार (15 जून) का दिन देश के लिए त्रासदियों से भरा दिन साबित हुआ. मथुरा, गौरीकुंड और पुणे-तीनों जगहों से आई भयावह खबरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. मथुरा में मकान ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की जान चली गई. वहीं, पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल अचानक ढह गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं.
देशभर में इन घटनाओं को लेकर शोक और चिंता का माहौल है. आइए, इन हादसों के बारे में विस्तार से जानते हैं...
1- मथुरा: गोविंदनगर में छह मकान ढहे, 3 की मौत
मथुरा के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के मसानी इलाके में रविवार दोपहर लगभग 11:30 बजे छह मकान एक साथ धराशायी हो गए. खुदाई के दौरान कमजोर पड़े नींव के चलते हादसा हुआ. तितरा और यशोदा (3 और 5 वर्ष) समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य मलबे में दबे हैं. NDRF, SDRF व अग्निशमन दल ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. हादसे की जिम्मेदारी लेकर निजी कंपनी मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है.
2- पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिरा, 4 की मौत-30 घायल
पिंपरी‑चिंचवाड़ के कोंदमाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना जर्जर पुल रविवार शाम 3:30 बजे ढह गया. इसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें 6 की हालत गंभीर है. इलाके में मौजदू यात्रियों की संख्या अधिक थी. ऐसे में भीड़ और पुल की जंग लगी अवस्था ने हादसे को बढ़ावा दिया. NDRF, SDRF और CRPF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
3- गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत
भोर में केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा Aryan Aviation का हेलिकॉप्टर सुबह लगभग 5:20 बजे गौरीकुंड के पास खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार सात लोग,जिसमें सेना के रिटायर्ड पायलट कैप्टन राजवीर सिंह चौहान, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात के श्रद्धालु और एक दो वर्षीय बच्ची शामिल हैं, मौत के मुंह में चले गए. हादसे के बाद हेलिकॉपर सेवा निलंबित की गई है, दो अन्य पायलटों के लाइसेंस भी छह महीने के लिए रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने जांच के आदेश दिए हैं.
इस भयावह रविवार में मथुरा में नींव ढहने, पुणे में पुराना पुल टूटने और गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर दुर्घटना जैसे हादसों ने एक बार फिर सुरक्षा, निगरानी और निर्माण गुणवत्ता की चुनौतियां उजागर कर दी हैं. राहत‑बचाव कार्य सक्रिय चल रहा है, पर इन त्रासदियों को रोकने के लिए योजना‑बद्ध सुधार और सुरक्षा नीतियों में तेज़ी लाना अनिवार्य है.