Begin typing your search...

केदारनाथ के पास गौरीकुंड में किस वजह से हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश? 2 बच्चे समेत 7 की मौत, सेवाओं पर लगी रोक- VIDEO

उत्तराखंड के केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर गोरिकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. इस विमान में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें एक पायलट और छह यात्री शामिल हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स में हादसे में जानमाल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, इस हादसे में 7 लोगों की मरने की खबर बताई जा रही है.

केदारनाथ के पास गौरीकुंड में किस वजह से हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश? 2 बच्चे समेत 7 की मौत,  सेवाओं पर लगी रोक- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Jun 2025 9:50 AM IST

उत्तराखंड के केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर गोरिकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. इस विमान में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें एक पायलट और छह यात्री शामिल हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स में हादसे में जानमाल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, इस हादसे में 7 लोगों की मरने की खबर बताई जा रही है. फिलहाल जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि घने कोहरे और सपंर्क टूट जाने कारण यह हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर सुबह 5:17 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भर चुका था और केदारनाथ से यात्रियों को लेकर वापस लौट रहा था. इस दौरान मौसम की खराबी के चलते विमान अपने निर्धारित मार्ग से भटक गया और गोरिकुंड के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हेलिकॉप्टर सेवाओं पर लगी रोक

घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त करते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "रुद्रप्रयाग ज़िले में हेलिकॉप्टर क्रैश की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. स्थानीय प्रशासन और अन्य टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है. वहीं प्रशासन की तरह से हेलिकॉप्टर सेवाओं पर लोग लगा दी है.

हेलिकॉप्टर में मौजूद यात्रियों की पहचान इस प्रकार हुई है, राजवीर (पायलट), विक्रम रावत, विनोद, तृष्टि सिंह, राजकुमा, श्रद्धा और 10 वर्षीय बच्ची राशी. ADG (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. वी मुरुगेशन ने ANI को बताया कि घटनास्थल पर राहत टीमें भेजी जा चुकी हैं और विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी. फिलहाल सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है.

अगला लेख