Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं ने दी राहत, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी; जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर भारत का मौसम फिलहाल काफी उतार-चढ़ाव वाला है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी में बारिश की संभावना बनी हुई है, बिहार में बारिश थम रही है, उत्तराखंड में धूप और गर्मी परेशान कर रही है, जबकि राजस्थान मानसून को विदा कर रहा है. आने वाले दिनों में अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मानसून धीरे-धीरे पूरे उत्तर भारत से विदा ले लेगा और ठंडी हवाओं का मौसम दस्तक देगा.

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं ने दी राहत, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Sept 2025 7:23 AM IST

पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप, झुलसाने वाली गर्मी और उमस भरी हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. लेकिन शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली और राजधानी के लोगों को बड़ी राहत मिली. दोपहर के समय करीब 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और आसमान में बादल उमड़ने लगे. इन बादलों ने तीखी धूप की तपिश को ढक दिया और जो सूरज पिछले दिनों लोगों को परेशान कर रहा था, उसका असर कम हो गया। मौसम बदलने के इस मिजाज से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को थोड़ी ठंडक का अहसास हुआ.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना को लेकर अलग-अलग संस्थानों की राय है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने भविष्यवाणी की है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में हल्की बारिश हो सकती है. स्काईमेट का कहना है कि यह बारिश हर जगह नहीं होगी, बल्कि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी, जबकि कुछ जगहों पर बिल्कुल भी नहीं.

यूपी में हल्की बारिश की संमभावना

उत्तर प्रदेश में भी मौसम के तेवर बदलते नजर आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में तेज धूप और उमस भरी गर्मी बनी हुई थी. शनिवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और राजधानी समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लखनऊ सहित पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि 4 अक्टूबर से फिर से तेज धूप निकलने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन मंगलवार से एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा. अनुमान है कि करीब 35 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान किसानों को धान की खेती में खासा फायदा होगा.

बिहार का मौसम

बिहार में मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है. कुछ दिन पहले तक लग रहा था कि दुर्गा पूजा के दौरान जब लोग पंडालों में दर्शन करने निकलेंगे, तो उन्हें बारिश का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. यहां फिलहाल बारिश की गतिविधियां काफी कम हो गई हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 2 अक्टूबर से राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, रविवार को पटना, गया, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जैसे बड़े जिलों का मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा. केवल सीमांचल और पश्चिमी बिहार के सीमावर्ती जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है. फिलहाल लोगों को गर्मी और पसीने से ही जूझना पड़ेगा.

उत्तराखंड के उधमसिंह में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड

उत्तराखंड में सितंबर महीने में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन जैसे ही बरसात थमी, मैदानी इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. देहरादून में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सितंबर महीने में बहुत ज्यादा माना जाता है. उधमसिंह नगर जिले में शनिवार को पिछले पांच सालों का सबसे ज्यादा गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में शुष्क और गर्म मौसम बना रहेगा. हालांकि पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश या बौछारें भी देखने को मिल सकती हैं.

राजस्थान में दिन में गर्मी और उमस

राजस्थान में मानसून की विदाई अब अंतिम चरण में है. इस हफ्ते के आखिर तक मानसून पूरी तरह से राज्य से अलविदा कह देगा. हालांकि, दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है. दिन में गर्मी और उमस बढ़ रही है, जबकि रात होते-होते तापमान नीचे चला जाता है और मौसम ठंडा हो जाता है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून की विदाई के बावजूद राजस्थान में कई जिलों में बादल अब भी छाए हुए हैं. शनिवार को मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मानसून अपने तय समय से चार दिन पहले ही लौट चुका है। लेकिन उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में अब भी जोरदार बारिश देखने को मिल रही है.

मौसम
अगला लेख