Begin typing your search...

मराठी बोलो या मुंबई छोड़ दो... एयर इंडिया फ्लाइट पर भाषा को लेकर हुआ विवाद, महिला ने यूट्यूबर को दी धमकी | Video Viral

माही खान ने आगे बताया कि महिला ने जोर-जोर से कहना शुरू कर दिया कि मुंबई आने वाले हर व्यक्ति को स्थानीय भाषा यानी मराठी आनी चाहिए. यह सुनकर फ्लाइट का स्टाफ बीच में आया और समझाने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया.

मराठी बोलो या मुंबई छोड़ दो... एयर इंडिया फ्लाइट पर भाषा को लेकर हुआ विवाद, महिला ने यूट्यूबर को दी धमकी | Video Viral
X
( Image Source:  Instagram : mahinergy )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Oct 2025 9:56 AM IST

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक यूट्यूबर ने एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला यात्री के साथ अपनी बहस को रिकॉर्ड किया है. इस बहस में महिला ने यूट्यूबर को सिर्फ इसलिए धमकी दी, क्योंकि वह मराठी भाषा नहीं बोलता था. यह पूरा घटना कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में हुई थी. यूट्यूबर का नाम माही खान है। महिला ने उनसे कहा कि अगर मुंबई आना है, तो मराठी बोलना जरूरी है. महिला ने हुंडई कंपनी के लोगो वाली शर्ट पहनी हुई थी.

उसने माही खान को धमकी दी कि जैसे ही फ्लाइट मुंबई में लैंड करेगी, वैसे ही वह उनसे बाहर भिड़ेगी. वजह सिर्फ इतनी थी कि माही खान ने मराठी बोलने से मना कर दिया. माही खान ने बताया कि उन्हें मराठी भाषा आती ही नहीं है. लेकिन इस बहस की असली शुरुआत क्या थी और यह झगड़ा क्यों शुरू हुआ, इसके बारे में अभी कोई साफ जानकारी नहीं मिली है. माही खान ने यह पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट 'माहिनेर्जी' पर पोस्ट किया है. वीडियो डालते समय उन्होंने लिखा कि हमारे देश में ऐसे लोग भी रहते हैं, जबकि हम सबको अपनी डाइवर्सिटी में यूनिटी पर बहुत गर्व है.

हर व्यक्ति को मराठी आनी चाहिए

माही खान ने आगे बताया कि महिला ने जोर-जोर से कहना शुरू कर दिया कि मुंबई आने वाले हर व्यक्ति को स्थानीय भाषा यानी मराठी आनी चाहिए. यह सुनकर फ्लाइट का स्टाफ बीच में आया और समझाने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गई हैं. कुछ लोग इस महिला की असहिष्णुता (यानी दूसरों की भाषा या संस्कृति को न स्वीकार करने की सोच) की निंदा कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग मराठी भाषा और संस्कृति के गौरव का समर्थन कर रहे हैं। अभी तक एयर इंडिया कंपनी और हुंडई कंपनी ने इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

'मराठी बोलो या मुंबई छोड़ दो'

माही खान ने अपने वीडियो में डिटेल से बताया कि महिला ने मुझसे कहा, 'मराठी बोलो या मुंबई छोड़ दो.' यह बात एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI676 में हुई. जब मैंने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती, तो उसने मुझे धमकी दे डाली.' उन्होंने आगे कहा, 'हां, यह साल 2025 में हो रहा है, उस देश में जहां हम 'अनेकता में एकता' का नारा गर्व से देते हैं. महिला सीट नंबर 16A पर बैठी थी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि मुझे मराठी में बात करनी पड़ेगी, क्योंकि मैं मुंबई जा रहा हूं.'

भाषा को थोप नहीं सकता

माही खान ने बताया कि उन्होंने शांति से फ्लाइट के कर्मचारियों को इस बारे में बताया और कहा, 'यह कितनी बदतमीजी है? जवाब में महिला ने कहा, 'मैं तुम्हें अभी दिखाती हूं कि बदतमीजी क्या होती है. उन्होंने वीडियो में यह भी कहा, 'मैंने सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया, क्योंकि यह सिर्फ मेरे साथ नहीं हो रहा. यह एक खतरनाक सोच के बारे में है, जो अब आम होती जा रही है. कोई किसी पर अपनी भाषा थोप नहीं सकता. किसी का सम्मान कम नहीं कर सकता.' माही खान ने एयर इंडिया से अपील की कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में ऐसी महिलाओं को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया जाए. वजह यह कि सिर्फ अलग भाषा बोलने की वजह से दूसरे यात्रियों को डर और अपमान महसूस होता है. उन्होंने कहा, 'आइए मिलकर यह सुनिश्चित करें कि इस घटना को अनदेखा न किया जाए.'

Viral Video
अगला लेख